डीएनए हिंदीः आज यानी 12 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली के दिन समृद्धि और खुशहाली की कामना के लिए महालक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में दिवाली की रात को महानिशा रात कहा जाता है. दिवाली पर राशि के अनुसार कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन को सबसे शुभ मुहूर्त बताया गया है. वहीं आज कई शुभ योग बन रहे हैं. इसके फलस्वरूप यदि आप इस दिन कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो आपको कई गुना बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. तो चलिए जानें कि दिवाली पर आप अपनी राशि के अनुसार कौन से उपाय करें जो आपको जीवन में सफलता और धन दोनों ही दिलाएंगे.
मेष और वृषभ
मेष राशि वालों को दिवाली के दिन चांदी के बर्तन में शहद, केसर और अपराजिता की जड़ रखकर उसकी पूजा करनी चाहिए. वर्ष भर इसकी पूजा करें. हालाँकि, यह सुनिश्चित करना होगा कि यह कोना खाली न हो.
वृषभ राशि के जातक केसर के पानी का लेप सिर, नाभि और जीभ पर लगाएं. इसके अलावा बुधवार के दिन किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को जल भारती कालसी का दान करें. बुजुर्गों और मजदूरों की सेवा करेंगे तो आपको लाभ होगा.
मिथुन और कर्क
मिथुन राशि के जातकों को दिवाली पर हरी सब्जियां और चावल का दान करना चाहिए. अगर आप बरगद के पेड़ पर गुड़ मिला हुआ दूध चढ़ाएंगे तो आपको लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
कर्क राशि के जातकों को दिवाली से शुरू करके एक महीने तक प्रतिदिन एक काली बांसुरी में गुड़ भरकर जमीन में दबा देना चाहिए. इस ट्रिक को करते समय आपको कोई नहीं देख सकता.
सिंह और कन्या
सिंह राशि के जातकों को दिवाली पर सफेद गाय की सेवा करनी चाहिए. इस दिन चावल और चीनी का दान करें. साथ ही शाम के समय बरगद के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाएं.
कन्या राशि के जातक दिवाली के दिन 12 नग लाकर काले कपड़े में बांधकर किसी अंधेरी जगह पर लोहे की डिब्बी में रख दें. दिव्यांगों को तला हुआ भोजन दान करने से लाभ मिलेगा.
तुला और वृश्चिक
तुला राशि के जातक दिवाली के दिन भोजन का पहला निवाला गाय या अग्नि को अर्पित करें. इस दिन सिर, नाभि और जीभ पर केसर मिश्रित जल का लेप लगाएं. सूर्य को जल में लाल मिर्च के बीज मिलाकर अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशि वाले इस दिन मछलियों को आटा खिलाएं. साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाएं, इससे आपको लाभ होगा.
धनु और मकर
धनु राशि के लोग दिवाली के दिन गणेश और लक्ष्मी की पूजा करते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन भी दान करें.
मकर राशि के जातक दिवाली के दिन गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन स्थान पर रखें. पूजा के बाद इसे धन रखने वाले स्थान पर रखें.
कुंभ और मीन
कुंभ राशि वाले दिवाली के दिन चींटियों को चीनी मिला हुआ आटा डालें. चंदन के तेल मिले पानी से घर को साफ करें. काली चिलम में गुड़ भरकर जमीन में दबा दें.
मीन राशि के जातक इस तिथि पर सफेद गाय की सेवा करें तो लाभ मिलेगा. आज चावल और चीनी का दान करें. सूखे नारियल में खोया मिली चीनी भरकर जमीन में गाड़ दें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.