Diwali Par Kya Nahi Karein: दिवाली पर भूल से भी ना करें ये काम, घर से रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

सुमन अग्रवाल | Updated:Oct 19, 2022, 10:14 AM IST

Diwali Mistakes- दिवाली पर कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, अगर गलती से ये कुछ काम कर लिए तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं,

डीएनए हिंदी: Don't Do These Things on Diwali- दिवाली का त्योहार दीपक, रोशनी और खुशियों का त्योहार है. इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi) होती है और दीपक जलाए जाते हैं. मां लक्ष्मी को धन-सुख और समृद्धि की देवी कहते हैं, ऐसे में इस दिन मां को प्रसन्न करने के लिए कई चीजें की जाती हैं, लेकिन गलती से भी आप कुछ ऐसे काम ना करना जिससे मां नाराज हो जाएं. इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है, इस दिन श्रद्धा के साथ मां की आराधना होती है लेकिन कुछ बातों का खास ख्याल भी रखा जाता है. 

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर दिवाली (Diwali 2022) मनाई जाती है, दिवाली के मौके पर कई दिनों तक घरों की सफाई चलती रहती है, मां लक्ष्मी को गंदगी पसंद नहीं है, ऐसे में साफ सफाई, घर के हर कोने से और मन के कोने से भी गंदगी साफ करना जरूरी है. हर कोने में लक्ष्मी का वास होता है. 

यह भी पढ़ें- कब है दिवाली पूजा, कैसे करें, मंत्र, आरती और लक्ष्मी पूजन की सामग्री 

दिवाली के दिन भूल से ना करें ये काम 

दिवाली वाले दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए, हो सके तो कोशिश करें कि आराम कर लें लेकिन सोना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब होता है कि आपकी किस्मत भी सो गई है.  घर में बीमारी आती है

दिवाली के दिन शाम के बाद घर में झाड़ू न लगाएं, कहते हैं कि झाड़़ू लगाने से लक्ष्मी रूठ जाती है. घर की संपत्ति बाहर चली जाती है और कंगाली आती है. 

वैसे तो कभी भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन दिवाली के दिन ऐसा बिल्‍कुल न करें, उन्हें अपशब्द न बोलें. घर में भी उनका मान सम्मान करें

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर क्या खरीदें, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, सोना चांदी नहीं ये चीजें हैं शुभ

दिवाली के दिन किसी को तोहफे में चमड़े से बनी चीजें नहीं देनी चाहिए, आप कुछ और तोहफा दे सकते हैं. 

पूजा में सफेद रंग के पुष्प का प्रयोग करना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 

दिवाली के दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए, उसे कुछ ना कुछ जरूर देना चाहिए 

यह भी पढ़ें-  धनतेरस कब है, धनतेरस पर कैसे करें पूजा, शुभ समय, शुभ संयोग

इस दिन किसी बड़े बुजुर्ग का अपमान ना करें, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आशीर्वाद नहीं देती हैं. 

इस दिन नशे की कोई चीज का सेवन नहीं करना चाहिए, जैसे शराब या फिर कोई और चीज, इससे घर में मानसिक अशांति होती है, गरीबी आती है. 

इस दिन क्रोध नहीं करना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता है, देवी हमेशा के लिए रूठ जाती हैं. 

घर के किचन, बाथरूम, आंगन, पानी की टंकी के ऊपर दीपक जरूर जलाएं ताकि मां प्रसन्न हों 

यह भी पढ़ें- छोटी दिवाली कब है, इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Diwali Mistakes diwali puja 2022 maa lakshmi blessings diwali date 2022