डीएनए हिंदीः अक्सर व्यक्ति को सोते हुए कई तरह के सपने आते हैं. सपने आना वैसे तो आम बात है लेकिन स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में इन सपनों के बारे में काफी कुछ (Dream Interpretation) बताया गया है. सपने में नजर आने वाली चीजें कुछ न कुछ संकेत अवश्य देती हैं. सपने से कई बार जीवन में कुछ बुरा होने के संकेत (Dream Interpretation) मिलते हैं वहीं कई बार सपने से जीवन में कुछ अच्छा होने के बारे में संकेत भी मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका सपने में नजर आना स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक बहुत ही शुभ होता है. ऐसे सपने आपकी आपकी किस्मत चमकने के संकेत (Good Luck Signs In Dream) देते हैं. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
सपने में इन चीजों के दिखाई देने से मिलते हैं शुभ संकेत (Dreaming About These Things Give Auspicious Signs)
झाड़ू
सपने में झाड़ू को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. आपको सपने में झाड़ू नजर आती है तो समझ लें कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होने वाला है. आप सपने में खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं तो यह आपको धनवान बनने के संकेत देता है.
बारिश
आपको सपने में बारिश नजर आती है तो यह आपके किसी पुराने कर्ज के उतरने की ओर इशारा करता है. सपने में बारिश देखने का अर्थ यह भी है कि आपको किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. यह आपके जीवन में शुभ होने की ओर भी इशारा करता है. अगर आप झमाझम बारिश देखते हैं तो इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होने वाला है.
भगवान विष्णु की पूजा के लिए खास होता है मलमास, जानें क्या है इससे जुड़ी कथा
गुलाब का फूल
सपने में गुलाब का फूल को देखना आपकी किस्मत खुलने के संकेत देता है. आपको सपने में गुलाब का फूल नजर आए तो समझ लें कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है. यह धन लाभ मिलने और आर्थिक समस्या के दूर होने के संकेत देता है.
सपने में चांद को देखना
आपको सपने में चंद्रमा दिखाई देता है तो यह आपके जीवन में मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत देता है. चांद के दिखने का यह भी अर्थ है कि मां लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा है और आपको मां लक्ष्मी की कृपा से धनलाभ होने वाला है.
खाली बर्तन
सपने में कोई खाली बर्तन देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में चली आ रही समस्याओं का समाधान होने वाला है. यह मां लक्ष्मी के आगमन की ओर भी इशारा करता है. सपने में इन चीजों का नजर आना बेहद शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.