डीएनए हिंदीः सावन का महीना (Sawan Month 2023) भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. सावन (Sawan Month 2023) में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. सावन में भक्त कावंड़ यात्रा (Kawad Yatra 2023) करते हैं और सोमवार के व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) कर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं. सावन में भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को जल चढ़ाने से भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. सावन में भगवान शिव के प्रसन्न होने के कई संकेत मिलते हैं. ऐसी कई चीजें है जिनका सपने (Sawan Lucky Dream) में आने का अर्थ है कि भोलेनाथ आपसे प्रसन्न हैं. सपने में इन चीजों के दिखने का मतलब है कि आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा (Sawan Lucky Dream) है. तो चलिए आपको सावन महीने में दिखने वाले शुभ सपने (Sawan Lucky Dream) और इनके संकेत के बारे में बताते हैं.
सावन में सपने में इन चीजों का दिखना होता है शुभ (Auspicious Dream During Sawan Month)
शिवलिंग
सावन महीने में आपको सपने में काला शिवलिंग नजर आता है तो यह शुभ संकेत देता है. शिवलिंग नजर आने का अर्थ है कि भोलेनाथ आपसे प्रसन्न होकर शिवलिंग के रूप में आपको दर्शन दे रहे हैं. सपने में शिवलिंग दिखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई बहुत ही अच्छी खबर मिलने वाली है. लड़की के सपने में शिवलिंग आने का मतलब है कि उसे जल्द ही कोई योग्य वर मिल सकता है. यह शीघ्र विवाह के संकेत भी देता है.
सावन के सोमवार में करें ये 5 उपाय, सभी कष्ट दूर कर सफलता के रास्ते खोल देंगे महादेव
भगवान शिव का डमरु का सपना
भगवान शिव के हाथ में डमरु होता है. यह एक छोटा सा वाद्य यंत्र है. सावन के महीने में आपको सपने में भोलेनाथ का डमरु दिखाई देता है तो यह शुभ माना जाता है. सपने में डमरु का दिखाई देना जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार होने के संकेत देता है. ऐसे में आपके सभी कार्य पूरे होते हैं. यदि किसी कार्य में कोई बाधा आ रही है तो वह भी जल्द ही पूरा हो जाता है.
सपने में त्रिशूल
भगवान शिव के हाथ में हमेशा त्रिशूल रहता है. यह भगवान शिव का अस्त्र है. वह सृष्टि में सामंजस्य बनाए रखने के लिए हाथ में त्रिशूल लिए हुए हैं. त्रिशूल तीन शूलों से बना है जिसमें तीनों शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारक माना जाता है. सपने में त्रिशूल नजर आने का अर्थ है कि भोलेनाथ की कृपा से आपके सभी परेशानियों का अंत होने वाला है.
सावन में कब है कर्क संक्रांति? जानें शुभ मुहूर्त और सूर्य पूजा विधि और महत्व
सपने में नंदी और नाग का दिखना
नंदी भगवान शिव की सवारी है वहीं भोलेनाथ के गले में नाग रहता है. सपने में नाग का नजर आना आपको धन में वृद्धि के संकेत देता है नाग का सपने में आना शुभ माना जाता है. भोलेनाथ की सवारी नंदी महाराज को शिव परिवार का हिस्सा माना जाता है. शिव जी के साथ ही नंदी महाराज की भी पूजा की जाती है. सपने में नंदी का दिखना आपके कार्य सफल होने की ओर इशारा करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.