इन डरावने सपनों को न करें नजरअंदाज, स्वप्न शास्त्र से जानें कैसे संकेत देते हैं ये सपने

Written By Aman Maheshwari | Updated: Aug 16, 2023, 02:01 PM IST

Dream Interpretation

Dream Interpretation: डरावने सपने आने से व्यक्ति बहुत ही डर जाता है लेकिन ऐसे सपने आने का खास अर्थ होता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

डीएनए हिंदीः व्यक्ति को सपने आना एक सामान्य बात है लेकिन सपने में दिखने (Auspicious-Inauspicious Dreams) वाली सभी चीजें कई इशारे करती हैं. कई सपने शुभ (Inauspicious Dreams) माने जाते हैं तो वहीं कई सपने अशुभ (Inauspicious Dreams) होते हैं. 4 ऐसे डरावने सपने (Dream Interpretation) होते हैं जिनसे व्यक्ति डर जाता है. हालांकि इनका बहुत ही खास अर्थ होता है. तो चलिए आपको इन डरावने सपने (Bad Dream) से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताते हैं. आपके लिए अशुभ संकेत (Bad Dream Interpretation) देते हैं.

सपने में शव दिखाई देने पर मिलते हैं ऐसे संकेत
सोते हुए सपने में शव नजर आता है या आप किसी की अर्थी देखते हैं तो इसको देखने के बाद लोग घबरा जाते हैं. सपने में किसी का शव देखना डरावना होता है लेकिन यह सपना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. सपने में शव देखने का अर्थ होता है कि आपको कई परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली हैं. अगर आप सपने में मृत्यु देखते हैं तो यह आपको बीमारी से मुक्ति मिलने का इशारा है.

घर के मेन गेट पर भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, शनि की अशुभ-दृष्टि से हो सकता है विनाश

खुद को जलते हुए देखना
अगर आपको सपने में कोई आग की घटना नजर आती है जिसमें आप खुद को जलते हुए देखते हैं. ऐसा सपना देखने के बाद आप डर सकते हैं लेकिन यह आपके लिए शुभ होता है. आप खुद को मकान, बिस्तर या ट्रेन आदि किसी भी जगह पर जलते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे आर्थिक स्थिति मजबूत होने का संकेत मानते हैं.

खुदखुशी का सपना
सपने में खुद को खुदखुशी करते हुए देखना आपको डरा सकता है. हालांकि स्वप्न शास्त्र की माने तो यह सपना शुभ होता है. अगर आत्महत्या करते हुए आप सपना देखते हैं तो यह इशारा करता है कि आपको भविष्य में कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.

बेड़ियों में बंधा देखना
अपने साथ मृत्यु की घटना देखना या खुद को कैद में देखना आपको डरा सकता है. अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें आप स्वंय को बेड़ियों में जकड़ा हुआ देखते हैं तो यह आपके साथ कुछ अच्छा होने की ओर इशारा करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.