Dream Prediction: सपने में इन चीजों को देखना है मृत्यु का संकेत, आते हैं ऐसे ख्वाब तो हो जाएं सावधान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 09, 2023, 11:39 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Swapna Shastra: लोगों को सपने भविष्य के बारे में संकेत देते हैं. सपने लोगों को अच्छे और बुरे का संकेत देते हैं.

डीएनए हिंदी: लोगों को सोते समय सपने आते हैं. यह सपने व्यक्ति के विचारों से संबंधित होते हैं यानी किसी व्यक्ति के मन में जो चल रहा होता है अक्सर सपना भी उसे संबंधित आता है. कई सपने लोगों के भविष्य (Swapna Shastra Signs) से जुड़े भी होते हैं. यह सपने लोगों को भविष्य के बारे में संकेत देते हैं. कई सपने लोगों को अच्छे तो कई बुरे संकेत देते हैं. आज हम आपको स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, सपने में मिलने वाले ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जो अशुभ होते हैं. कई सपनों से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदेशा लगता है जबकि कई सपने व्यक्ति को मृत्यु तक का संकेत (Death Signs) देते हैं. तो चलिए अशुभ सपनों के संकेत के बारे में जानते हैं. 

सपने में यात्रा करना (Travel In Dream)
सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना बहुत ही अशुभ होता है. अगर आप सपने में अपने आप को कोई यात्रा करते हुए देखते हैं तो आपको किसी भी यात्रा से बचना चाहिए. ऐसा सपना आपकी मृत्यु का संकेत हो सकती है. 

सपने में महिला को गाना गाते देखना (See Singing Women In Dream)
अगर आप सपने में किसी महिला को गाना देखते हुए देखते हैं तो यह आपके साथ होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको बच कर रहना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Joshimath Sinking: जोशीमठ ही नहीं, केदारनाथ-बद्रीनाथ के लुप्त होने की भी युगों पहले हो चुकी है भविष्यवाणी

परछाई का देखना (See Shadow In Dream)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काली परछाई का देखना किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है. ऐसा सपना मृत्यु, शोक और अंधकार का संकेत देता है. काली परछाई का सपना आपको जेल होने का संकेत भी देता है. 

सपने में काला कौआ देखना (See Black Crow In Dream)
सोते समय सपने में काला कौआ देखना भी कोई बड़ा अशुभ माना जाता है. यह आपके साथ भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी का इशारा होता है. 

सपने में काली बिल्ली देखना (See Black Cat In Dream)
सपने में काली बिल्ली का आना दुर्भाग्य और मृत्यु का संकेत होता है. सपने में इन चीजों का दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Swapna Shastra Swapna Shastra Signs Dreaming Sign