Dreams Interpretation: सपने में लवर का दिखना देता है शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या होता है इसका मतलब

नितिन शर्मा | Updated:Dec 29, 2023, 09:00 AM IST

रात में सोते समय कोई न कोई सपना जरूर आता है. यह सपने सिर्फ ऐसे ही नहीं आते. इनका जीवन में भी बड़ा संकेत मिलता है. यह हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं को भी दर्शाते हैं.

डीएनए हिंदी: (Dreams Meaning) नींद में सपने देखना आम बात है. हर किसी को रात में सोते समय कोई न कोई सपना जरूर आता है. यह सपने सिर्फ ऐसे ही नहीं आते. इनका जीवन में भी बड़ा संकेत मिलता है. यह हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं को भी दर्शाते हैं. कई बार लोगों को अपने सपने में प्रियजन से लेकर प्रेमी या प्रेमिका दिखाई देते हैं. हालांकि सभी सपनों का अलग मतलब और अलग ही संकेत होता है. इसबीच ही आज हम आपको सपने में लवर दिखने से मिलने वाले संकेतों के बारें में बताने जा रहे हैं. सपने लवर का दिखना शुभ होता है या अशुभ होता है. इसका क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं सपने में लवर के दिखने का अर्थ...

सपने में लवर का हंसते दिखना

अगर रात को सोते समय आपको सपने अपना लवर हंसते हुए दिखाई दे रहा है तो समझ लें कि आपको लवर से ढेर सारा प्यार मिलने वाला है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना शुभ होता है. यह सपना संकेत देता है कि जल्द ही आपकी शादी होने वाली है. आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आपके  लव मैरिज हो सकती है. 

सपने में लवर का रोते हुए दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में अपना लवर रोते हुए दिखाई देता है तो यह अशुभ संकेत है. ये सपना अशुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि आपके लवर और आप में दूरी आ सकती है. वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. ऐसी स्थिति में अगर आपको लवर को रोते हुए ​सपना दिखाई देता है तो सचेत हो जाएं. इस स्वप्न को हल्के में न लें. 

लवर से झगड़ा होते दिखना

अगर सपने में आप खुद को लवर से झगड़ते हुए देखते हैं तो यह भी अशुभ सपना है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आपको लव लाइफ में समस्या की तरफ इशारा करता है. आपकी लव लाइफ खराब हो सकती है. ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है. अपने प्रेमी या प्रेमिका से बात करनी चाहिए. उसकी परेशानी और मन की बात जानी चाहिए.

लवर से बात करते देखना

अगर आपको स्वप्न में दिखाई देता है कि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से बात कर रहे हैं तो यह शुभ स्वप्न में आता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके बीच में आई दूरियां खत्म होने वाली है. जो भी परेशानियां हैं वो खत्म हो जाएंगी. आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के साथ ही जल्द शादी कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Swapan Shastra Auspicious Dreams Dreams Interpretation