डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण और बड़े त्योहारों में से एक है. इसे पंच त्योहार के रूप में भी जाना जाता है. दिवाली के त्योहार से 15 दिन पहले ही लोगों के घरों में तैयारियां शुरू हो जाती है. इसकी वजह इस त्योहार पर लोग साफ सफाई से लेकर सजावट का विशेष ध्यान रखते हैं. कहा जाता है कि दिवाली पर माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के निकलती हैं. इस दिन माता रानी घर में प्रवेश करती हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपनों में माता लक्ष्मी और धन कुबेर के आने का संकेत भी मिलता है. इसके लिए कुछ सपनें दिखते हैं, जो सिर्फ दिवाली का त्योहार आने पर उसके आसपास ही दिखाई देते हैं. इन सपनों को अतिशुभ माना जाता है, जो माता लक्ष्मी के घर में आने का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो सपने, जो दिवाली के आसपास दिखने अतिशुभ होते हैं...
Garuda Purana: बर्बादी की तरफ धकेलती हैं ये 5 आदतें, तंगहाली और कंगाली में कटता है जीवन
सपने में गेहूं या उसकी फसल का दिखना
अगर दिवाली के आसपास आपने सपने में गेहूं या धान की फसल को लहलाते हुए देखा है तो समझ लें कि यह आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. यह आपको जल्द ही धन प्राप्ति के योग बनाता है. लंबे समय से अटके कामों को जल्द बनने का संकेत देता है. इसका अर्थ है कि आपका अटका हुआ काम जल्द बन सकता है. साथ ही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
सपने में माता लक्ष्मी का दिखना
अगर दिवाली के आसपास आपको माता लक्ष्मी दिखाई देती हैं तो यह बेहद शुभ सपना होता है. यह संकेत देता है कि आपका शुभ समय शुरू हो गया है. माता रानी की कृपा दृष्टि आप पर हो सकती है. पिछले समय से चली आ रही धन की तंगी और कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. दिवाली पर आपको विशेष लाभ प्राप्त होगी. साथ ही सभी तरह की समस्याएं और चिंता दूर हो जाएंगी.
Pukhraj Benefits: करियर में सफलता दिलाता है ये चमकदार पीला रत्न, इन 4 राशि के लोगों के धारण करते ही बदल जाती है किस्मत
सपने में अमृत कलश का दिखना
अगर आपको दिवाली के आसपास भरा हुआ कलश या माता धन्वंतरि वैद्य अमृत कलश लिए नजर आएं तो यह बेहद शुभ सपना होता है. यह संकेत देता है कि जल्द ही आपके घर में चला रहा कलेश और बीमारी खत्म हो जाएगी. घर में सुख समृद्धि का वास होगा. पिछले समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर