Govardhan Puja 2022: इस श्राप की वजह से घट रहा है गोवर्धन पर्वत? जानिए इसके पीछे की कथा

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 24, 2022, 09:47 AM IST

इस श्राप की वजह से घट रहा है गोवर्धन पर्वत? जानिए इसके पीछे की कथा
 

Govardhan Puja 2022: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस साल 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा होगी.

डीएनए हिंदीः  गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्री कृष्ण के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए जाते हैं, क्योंकि 7 दिन तक भगवान श्रीकृष्ण ने पर्वत अपनी कानी उंगली पर उठा रखा था और वह कुछ भी खा नहीं पाए थे. माना जाता है कि मां यशोदा श्री कृष्ण को एक दिन में आठ पहर भोजन कराती थीं.

यही कारण है कि जब सातवें दिन के अंत में भगवान श्रीकृष्ण ने पर्वत रखा तो गांव वालों ने उन्हें हर दिन के आठ पहर (7×8=56) के हिसाब से 56 व्यंजन बना कर खिलाया था. उसी दिन के बाद से अन्नकूट की परम्परा शुरुआत हुई और इस दिन गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बना कर श्री कृष्ण और गोवर्धन पूजा की जाती है.

दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि-स्त्रोत और मंत्र, जानें पूजा सामग्री से प्रदोषकाल मुहूर्त तक सब कुछ  

परंतु बहुत कम लोग ही जानते हैं कि पुलस्त्य ऋषि द्वारा गोवर्धन पर्वत को एक श्राप मिला हुआ है, जिसके कारण वे प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे छिपी हुई एक कथा के बारे में. 

पुलस्त्य ऋषि क्यों हुए क्रोधित
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय में तीर्थयात्रा करते हुए पुलस्त्य ऋषि गोवर्धन पर्वत के पास पहुंचे, तो इसकी सुंदरता देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए. तब उन्होंने द्रोणाचल पर्वत से निवेदन किया कि आप अपने पुत्र गोवर्धन को मुझे दे दीजिए, मैं उसे काशी में स्थापित कर वहीं रहकर पूजन करुंगा. द्रोणाचल यह सुनकर दुखी हो गए लेकिन गोवर्धन पर्वत ने ऋषि से कहा कि मैं आपके साथ चलने को तैयार हूं लेकिन मेरी एक शर्त है. आप मुझे जहां रख देंगे मैं वहीं स्थापित हो जाऊंगा.

दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में सदा रहेगा सुख और समृद्धि का वास

पुलस्त्य ने गोवर्धन की यह बात मान ली. फिर गोवर्धन ने ऋषि से कहा कि मैं दो योजन ऊंचा और पांच योजन चौड़ा हूं. आप मुझे काशी कैसे ले जाएंगे? तब पुलस्त्य ऋषि ने कहा कि मैं अपने तपोबल से तुम्हें अपनी हथेली पर उठाकर ले जाऊंगा. तब गोवर्धन पर्वत ऋषि के साथ चलने के लिए सहमत हो गए.

रास्ते में ब्रज आया, उसे देखकर गोवर्धन सोचने लगे कि भगवान श्रीकृष्ण-राधा जी के साथ यहां आकर बाल्यकाल और किशोर काल की बहुत सी लीलाएं करेंगे. तब उनके मन में यह विचार आया कि वह यहीं रूक जाएं. यह सोचकर गोवर्धन पर्वत पुलस्त्य ऋषि के हाथों में और अधिक भारी हो गया. जिससे ऋषि को विश्राम करने की आवश्यकता महसूस हुई.

आज शाम 5 बजे के बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी-गणेश का पूजन, घर और ऑफिस के 3 मुहूर्त  

इसके बाद ऋषि ने गोवर्धन पर्वत को ब्रज में रखकर विश्राम करने लगे. ऋषि ये बात भूल गए थे कि उन्हें गोवर्धन पर्वत को कहीं रखना नहीं है. कुछ देर बाद ऋषि पर्वत को वापस उठाने लगे लेकिन गोवर्धन ने कहा कि ऋषिवर अब मैं यहां से कहीं नहीं जा सकता. मैंने आपसे पहले ही कहा था कि आप मुझे जहां रख देंगे, मैं वहीं स्थापित हो जाउंगा. तब पुलस्त्य उसे ले जाने की हठ करने लगे, लेकिन गोवर्धन वहां से नहीं हिले. 

आज दिवाली पर जलेगी हुक्का-पाती, घर की दरिद्रता दूर करने का है ये अनोखा रिवाज  

तब ऋषि ने क्रोधित होकर उसे श्राप दिया कि तुमने मेरे मनोरथ को पूर्ण नहीं होने दिया. अत: आज से प्रतिदिन तिल-तिल कर तुम्हारा क्षरण होता जाएगा. फिर एक दिन तुम धरती में समाहित हो जाओगे. तभी से गोवर्धन पर्वत तिल-तिल करके धरती में समा रहा है. कहा जाता है कि कलियुग के अंत तक यह धरती में पूरा समा जाएगा.

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने इसी पर्वत पर कई लीलाएं की थीं. इसी पर्वत को इन्द्र का मान मर्दन करने के लिए उन्होंने अपनी सबसे छोटी उंगली पर तीन दिनों तक उठा कर रखा था. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर