Shardiya Navratri 2024 Wishes In Hindi: नवरात्रि की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां महागौरी को नवदुर्गा का आठवां रूप माना जाता है. आप दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami 2024) के अवसर पर अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
दुर्गा अष्टमी पर यहां से भेजें विशेज
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
Happy Durga Ashtami 2024
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके .
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते
Happy Durga Ashtami 2024
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम
Happy Durga Ashtami 2024
माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं
Happy Durga Ashtami 2024
मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
Happy Durga Ashtami 2024
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
Happy Durga Ashtami 2024
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
Happy Durga Ashtami 2024
चांद की चांदनी, बंसत की बहार
फुलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
Happy Durga Ashtami 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.