Chaitra Navratri 2024: चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार 9 अप्रैल से होगी. नवरात्रि के 9 दिनों तक माता के सभी स्वरूपों की विधिा विधान पूजा अर्चना की जाएगी. इस दौरान माता के सभी रूपों की पूजा के साथ दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa Ka Path) का पाठ बेहद शुभ और फलदायक होता है. व्यक्ति के जीवन में सभी इच्छाओं को पूर्ण करता है. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के साथ ही आम दिनों भी मां दुर्गा चालीसा का पाठ कर सकते हैं. माता की चालीसा पढ़ने पर ही व्यक्ति का भाग्य जागृत हो जाता है. माता रानी सभी के कष्टों को दूर कर सुख और समृद्धि बढ़ाती है. आइए जानते हैं दुर्गा चालीसा और कैसे करें इसका पाठ...
ऐसे करें दुर्गा चालीसा का पाठ
दुर्गा चालीसा का पाठ करने के लिए सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद घर के पूजा स्थल यानी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना करें. माता रानी को फल, फूल, रोली अर्पित करें. इसके बाद धूप दीपक के साथ ही दीपक जलाएं. इसके बाद माता दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इसके बाद माता रानी को भोग लगाने के साथ ही प्रसाद बांटें.
दुर्गा चालीसा पाठ (Durga Chalisa In Hindi)
नमो नमो दुर्गे सुख करनी.
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी..
निरंकार है ज्योति तुम्हारी.
तिहूं लोक फैली उजियारी..
शशि ललाट मुख महाविशाला.
नेत्र लाल भृकुटि विकराला..
रूप मातु को अधिक सुहावे.
दरश करत जन अति सुख पावे..
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करें पूजा अर्चना, यहां पढ़ें मंत्र और आरती
तुम संसार शक्ति लै कीना.
पालन हेतु अन्न धन दीना..
अन्नपूर्णा हुई जग पाला.
तुम ही आदि सुन्दरी बाला..
प्रलयकाल सब नाशन हारी.
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी..
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें.
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें..
रूप सरस्वती को तुम धारा.
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा..
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा.
परगट भई फाड़कर खम्बा..
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो.
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो..
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं.
श्री नारायण अंग समाहीं..
क्षीरसिन्धु में करत विलासा.
दयासिन्धु दीजै मन आसा..
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी.
महिमा अमित न जात बखानी..
मातंगी अरु धूमावति माता.
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता..
श्री भैरव तारा जग तारिणी.
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी..
केहरि वाहन सोह भवानी.
लांगुर वीर चलत अगवानी..
कर में खप्पर खड्ग विराजै.
जाको देख काल डर भाजै..
सोहै अस्त्र और त्रिशूला.
जाते उठत शत्रु हिय शूला..
नगरकोट में तुम्हीं विराजत.
तिहुंलोक में डंका बाजत..
शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे.
रक्तबीज शंखन संहारे..
Chaitra Navratri 2024: 30 साल बाद चैत्र नवरात्र पर बनेगा ये शुभ योग, जानें कलश स्थापना से लेकर समय और उपाय
महिषासुर नृप अति अभिमानी.
जेहि अघ भार मही अकुलानी..
रूप कराल कालिका धारा.
सेन सहित तुम तिहि संहारा..
परी गाढ़ संतन पर जब जब.
भई सहाय मातु तुम तब तब..
अमरपुरी अरु बासव लोका.
तब महिमा सब रहें अशोका..
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी.
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी..
प्रेम भक्ति से जो यश गावें.
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें..
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई.
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई..
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी.
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी..
शंकर आचारज तप कीनो.
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो..
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को.
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको..
शक्ति रूप का मरम न पायो.
शक्ति गई तब मन पछितायो..
शरणागत हुई कीर्ति बखानी.
जय जय जय जगदम्ब भवानी..
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा.
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा..
मोको मातु कष्ट अति घेरो.
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो..
आशा तृष्णा निपट सतावें.
रिपू मुरख मौही डरपावे..
शत्रु नाश कीजै महारानी.
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी..
करो कृपा हे मातु दयाला.
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला..
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं .
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ..
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै.
सब सुख भोग परमपद पावे..
देवीदास शरण निज जानी.
करहु कृपा जगदम्ब भवानी.
इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ..
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर