डीएनए हिंदीः ईद उल-अजहा (Eid-Ul-Adha 2023) या बकरीद (Bakrid 2023) इस साल 29 जून 202 को मनाई जाएगी. ईद उल-अजहा (Eid-Ul-Adha 2023) इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैं. बकरीद का पर्व इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. जुल-हिज्जा महीने का चांद 19 तारीख को नजर आ चुका है अब 29 को ईद उल-अजहा (Eid-Ul-Adha 2023) मनानी तय की गई है. आप बकरीद पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन खास मैसेज के साथ ईद की मुबारकबाद दें सकते हैं. तो चलिए आपको ईद (Eid-Ul-Adha 2023) की बधाई के इन खास संदेशों के बारे में बताते हैं.
ईद उल-अदहा 2023 मुबारकबाद मैसेजेस (Eid-Ul-Adha 2023 Wishes)
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले आपकी दुआ कबूल हो जाए
Eid ul-Adha Mubarak 2023
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक..
Eid ul-Adha Mubarak 2023
ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है
बकरा ईद की बहुत बहुत बधाई
Eid ul-Adha Mubarak 2023
ल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल हो जाए.
Eid ul-Adha Mubarak 2023
Bakrid 2023: बकरीद की तारीख हुई तय, जानें कब मनाई जाएगी ईद-उल-अदहा और क्या है इसका का महत्व
फूलों की तरह खिलते रहो तुम,
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम
Eid ul-Adha Mubarak 2023
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक
Eid ul-Adha Mubarak 2023
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक
Eid ul-Adha Mubarak 2023
सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार
Eid ul-Adha Mubarak 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर