भारत में ईद उल फितर (Eid Ul Fitr 2024 Festival) का त्योहार आज गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है. इस पर मुस्लिम एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हैं. यह त्योहार भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ मांगते हैं. इसके बाद मेहमानों को घर में आमंत्रित कर उनका मुंह मीठा कराते हैं. उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसकी तैयारी कई दिन पहले शुरू हो जाती है. मार्केट से लेकर घरों की रौनक बढ़ जाती है.
रमजान का पाक महीना पूर्ण होने के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है. शव्वाल का चांद नजर आने पर ईद के त्योहार की घोषणा की जाती है. इस बार शव्वाल का चांद बुधवार की शाम को दिखाई दिया. इससे पुष्टि हो गई की गुरुवार को ई मनाई जाएगी. हालांकि भारत के ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख में ईद बुधवार को मनाई गई थी. इसकी वजह यहां शव्वाल के चांद का मंगलवार की शाम को नजर आना था.
क्यों मनाई जाती है ईद उल फितर
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद उल फितर का उत्सव शुरू हुआ था. यहां पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सभी का मुंह मीठा कराया था. सभी ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी. बताया जाता है कि इसी दिन से मीठी ईद यानी ईद उल फितर को मनाने की शुरुआत हुई.
ऐसे मनाई जाती है मीठी ईद
ईद के दिन सबसे पहले उठकर नमाज अदा की जाती है. नमाज के बाद खास दुआ होती है. इसमें व्यक्ति अल्लाह से पूरे विश्व के लिए अमन और शांति की कामना करते हैं. नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं. इस दिन बच्चों को उपहार देने का चलन है. इसे ईदी कहा जाता है. वहीं सभी लोग मीठा और सेवई खाते हैं. एक दूसरे को बधाई देते हैं. इस दिन सेवइयां और शीर खुरमा या फिर खीर जरूर बनाई जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर