डीएनए हिंदीः शादी के लिए शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरुरी है. कहते हैं कि विवाह मुहूर्त के लिए गुरु और शुक्र तारे का उदय होना बहुत मायने रखता है. फरवरी माह में विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं. इस माह में इन 13 शुभ विवाह के लिए दिन मिल रहे हैं और इसमें 4 दिन शादी के बहुत शुभ माने गए हैं.
इस महीने 6 फरवरी 2023 से शादी शुरू होंगे. फरवरी में विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त हैैं. फरवरी 2023 विवाह मुहूर्त : 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं यानी फरवरी में 13 शुभ दिन उपलब्ध हैं.
शुभ दिन: शुभ दिनांक के लिए हमें लग्न, शुक्र और गुरु की स्थिति देखने चाहिए. इसी के साथ शुभ तिथि का भी महत्व है.द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है.
6 फरवरी, 7 फरवरी, 10 फरवरी, 12 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी का दिन शुभ है, लेकिन इसमें भी पंचमी यानी 10 फरवरी, सप्तमी यानी 12 फरवरी, एकादशी यानी 15 फरवरी, तृतीया यानी 22 फरवरी का दिन सबसे शुभ है. यानी 10, 12, 15 और 22 फरवरी को है सबसे शुभ दिन.
गोधुली वेला : शादी करने के लिए अभिजीत मुहूर्त और गोधुली वेला को सबसे शुभ माना गया है.
विवाह के लिए अनुकूल तिथियां- द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है.
शुभ तारा : विवाह के समय शुक्र और बृहस्पति तारा उदय होना चाहिए.
शुभ योग : विवाह के लिए निम्नलिखित 3 योग शुभ माने जाते हैं. उपरोक्त वर्णित विवाह की दिनांक में जब भी ये योग हो उस योग को सबस शुभ मानें. ये योग हैं- प्रीति योग, सौभाग्य योग और हर्षण योग. यदि उपरोक्त तारीख में यह योग नहीं है तब भी इस योग में विवाह किया जा सकता है, क्योंकि यह शुभ योग है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.