Surya Grahan 2023: इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि के जातकों पर दिखेगा विपरीत प्रभाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 07, 2023, 08:23 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण का असर सबसे ज्यादा दक्षिणी प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपिन्स पर दिखेगा.

डीएनए हिंदी: अप्रैल महीने में साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इस साल का यह पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) 20 अप्रैल 2023 को लगेंगा. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रह अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान होंगे. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) के बाद भी गुरु का राशि परिवर्तन होगा. गुरु का राशि परिवर्तन सूर्य ग्रहण के दो दिन बाद ही होगा. ऐसे में ये घटनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण होंगी. 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) का असर सबसे ज्यादा दक्षिणी प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपिन्स पर दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) से कई राशियां भी प्रभावित होंगी. तो चलिए सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) और राशि जातकों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में जानते हैं.

सूर्य ग्रहण 2023 (Surya Grahan 2023)
भारत में साल के इस पहले सूर्य ग्रहण का समय 20 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा. इस सूर्य ग्रहण का खग्रास 8 बजकर 7 मिनट पर होगा और इसका परमग्रास यानी मध्य सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर होगा. ग्रहण का समापन दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. यह सूर्य ग्रहण 5 घंटे 24 मिनट तक का होगा. सूर्य के अपनी राशि मेष में होने के दौरान इतने लंबे सूर्य ग्रहण से वैश्विक राजनीति में बड़ी उथल-पुथल हो सकती है. लंबे चलने वाले इस सूर्य ग्रहण के कारण कई राशि जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें - Shiv Navratri 2023: जानें कब से शुरू हो रही है शिव नवरात्रि, इस विधि से करें शिव पूजा और रुद्र पाठ

मेष राशि (Aries Zodiac)
यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में ही लगने वाला है ऐसे में आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मेष राशि जातकों को सूर्य ग्रहण के प्रतिकूल प्रभाव झेलने पड़ेंगे. मेष राशि जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है और आपको सूर्य ग्रहण के बाद आर्थिक समस्याएं भी हो सकती है. आपको प्रमोशन व लाभ न होने की वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. हालांकि आपकी राशि में गुरु के प्रवेश करने के बाद आपके जीवन में संतुलन बना रहेगा.

सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि जातकों के स्वामी सूर्य आपकी राशि के 9वें भाव में होंगे. सूर्य ग्रहण के दो दिन बाद ही गुरु ग्रह सिंह राशि के भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे. आपके लिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव मिलाजुला रहने वाला है. करियर और शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव के कारण आपको समस्या हो सकती है. हालांकि अंत में स्थिति आपके अनुसार होगी और आपको लाभ होगा. प्रमोशन और इंक्रीमेंट आपके अनुकूल नहीं होगा इससे आपको परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - Kumbh Sankranti 2023: इस दिन मनाई जाएगी कुंभ संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और दान का महत्व

कन्या राशि (Virgo Zodiac)
सूर्य ग्रहण कन्या राशि जातकों के 8वें भाव में लगने वाला है. कन्या राशि जातक के लिए यह ग्रहण काफी उथल-पुथल वाला रहने वाला है. आपको यात्रा के दौरान बहुत सावधान रहने की जरूरत है यात्रा के दौरान आपका सामान खो सकता है. इस समय आपको अपने बचाएं गए धन को खर्च करना पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव के कारण आपके विरोधी ही नहीं बल्ति आपके अपने भी खिलाफ हो सकते हैं. ऐसे में आपको बहुत सोच-विचार कर बोलना चाहिए.

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आपके छठे भाव में सूर्य ग्रहण होगा. इस स्थिति में आपको वृश्चिक राशि जातकों को अपने गुप्त शत्रुओं से समस्या हो सकती है. आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रहने की जरूरत है. सेहत की दृष्टि से भी सूर्य ग्रहण आपके पक्ष में नहीं है. आपको जुकाम जैसी सामान्य समस्या हो सकती है और दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में आपको किसी से उधार लेना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने खर्चे को भी संतुलित करके रखने की जरूरत है.

मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि जातकों के चौथे घर में सुर्य ग्रहण होगा. इस स्थिति में आपको माता जी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. आपका वाहन पर भी खर्च बढ़ सकता है. फालतू के खर्चे भी आपको परेशान कर सकते हैं. आपको अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ें - Valentine Jyotish Upay: इस ग्रह और भगवान की पूजा से मिलेगा सच्चा प्यार, मनचाहे जीवनसाथी की आस भी होगी पूरी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Surya Grahan 2023 Solar eclipse 2023 Surya grahan surya grahan kab hai