सावन के चौथे सोमवार पर इस मुहूर्त में करें रुद्राभिषेक, संतान प्राप्ति की इच्छा होगी पूरी

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 30, 2023, 10:11 AM IST

Fourth Sawan Somwar 2023

Sawan Somwar Vrat 2023: सावन में सोमवार का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कन्याओं के व्रत करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

डीएनए हिंदीः सावन का महीना (Sawan 2023) भगवान शिव की आराधना के लिए शुभ माना जाता है. भगवान शिव को सावन के साथ ही सोमवार का दिन भी बहुत ही प्रिय होता है. सोमवार के दिन व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इस बार अधिकमास के कारण सावन दो महीने का है. ऐसे में सावन में 8 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन में सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कन्याओं के द्वारा सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. सावन में अब अधिकमास की शुरुआत हो चुकी है. अब सावन का चौथा सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) कल रखा जाएगा. यह अधिकमास का दूसरा सोमवार होगा. सावन सोमवार का दिन रुद्राभिषेक के लिए शुभ माना जाता है. तो चलिए आपको रुद्राभिषेक मुहूर्त के बारे में बताते हैं.

सावन के चौथे सोमवार पर बन रहा है रवि योग (Sawan Somwar Vrat 2023)
सावन के चौथे सोमवार के दिन कल सुबह 7ः26 तक सावन अधिकमास की त्रयोदशी तिथि है. जिसके बाद चतुर्दशी तिथि आ जाएगी. इस दिन आप पूरे दिन भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं. कल सावन के चौथे सोमवार के दिन रवि योग बन रहा है. रवि योग सुबह 5ः42 से शाम को 6ः58 तक रहेगा. इसके साथ ही विष्कम्भ योग भी बन रहा है.

रविवार के दिन कर लें ये काम, घर में सुख शांति के साथ बढ़ेगी बरकत, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

रुद्राभिषेक का मुहूर्त
सावन में रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. सावन में सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इस दिन पूजा-अर्चना करने से विषेश लाभ मिलते हैं. बता दें कि, सावन में अधिकमास का योग 19 साल बाद बन रहा है ऐसे में अधिकमास में सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से लाभ मिलेगा. 31 जुलाई 2023 को सोमवार के दिन सुबह 7ः26 से पहले रुद्राभिषेक का मुहूर्त है.

रुद्राभिषेक के लाभ
- सावन में सोमवार के दिन रुद्राभिषेक कराने से भक्तों को धन-धान्य की प्राप्ति होती है. शिवलिंग पर दही चढ़ाने से प्रॉपर्टी से जुड़े लाभ मिलते हैं.
- शहद से रुद्राभिषेक करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है. आपको संतान प्राप्ति की कामना पूरी करने के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए.
- घी का रुद्राभिषेक करने से यश और सम्मान की प्राप्ति होती है. गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर