Durva Ke Upay: भगवान गणेश को ऐसे चढ़ाएं दूर्वा, आर्थिक तंगी होगी दूर, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2023, 11:39 AM IST

भगवान गणेश को ऐसे चढ़ाएं दूर्वा, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2023 Upay: गणेश उत्सव के दौरान बप्पा को इस विधि से दूर्वा चढ़ाएं, इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

डीएनए हिंदीः Ganesh Chaturthi 2023 Durva Ke Upay- गणेश उत्सव का पर्व शुरू हो चुका है, देश के अलग-अलग हिस्सों में उत्साह के साथ यह पावन त्योहार मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर को घर और पंडालों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है और अब अगले 10 दिनों तक बप्पा घर और पंडालों में विराजमान रहेंगे. इस दौरान विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से भगवान गणेश सारे विघ्न हर लेते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस दौरान भक्त भगवान गणेश (Ganesh Chaturthi 2023) की प्रिय चीजें उन्हें अर्पित करते हैं. ऐसा करने से बप्पा (Durva Ke Upay) प्रसन्न होते हैं और भक्तजन को शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हैं. बता दें कि भगवान गणेश को मोदक और दूर्वा अति प्रिय है, इसलिए उनकी पूजा में इन 2 चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए.

क्या है दूर्वा का महत्व (Durva Significance) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा में मोदक का भोग और दूर्वा चढ़ाने का विशेष रूप से महत्व होता है और बिना दूर्वा के भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से सभी तरह के सुख और संपदा में वृद्धि होती है. साथ ही दूर्वा के कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं और घर में शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

2017 से 2023 तक, पिछले 7 सालों में इन खास अवतार में दिखे लालबाग के राजा, देखें तस्वीरें

इस तरह चढ़ाएं दूर्वा 

भगवान गणेश को दूर्वा खास तरीके से चढ़ाई जाती है. बता दें कि 22 दूर्वा को एक साथ जोड़ने पर दूर्वा के 11 जोड़े तैयार हो जाते हैं और इन 11 जोड़ों को गणेश जी के चरणों में चढ़ाना चाहिए. ध्यान रहे कि पूजा के लिए किसी मंदिर के बगीचे में उगी हुई या किसी साफ जगह पर उगी हुई दूर्वा ही लेना चाहिए. साथ ही दूर्वा चढ़ाने से पहले साफ पानी से इसे धो लेना चाहिए. 

दूर्वा चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप 

दूर्वा के आसान उपाय (Durva ke Upay)

मनोकामन पूर्ति के लिए

भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के बाद 21 दूर्वा जड़ सहित लेकर भगवान की मूर्ति के नीचे रखकर ऊँ श्री गणेषाय नमः मंत्र की एक माला जाप करें और आपको दस दिन तक नित्य जाप करना है. इसके बाद दसवें दिन विजर्सन के बाद एक लाल वस्त्र में दूर्वा डालकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.  

भूलकर भी इस दिशा में बैठकर न खाएं खाना, घर में आती है दरिद्रता

आर्थिक तंगी के लिए

अगर घर में पैसों को तंगी रहती है तो इस दौरान किसी भी शुभ मुहूर्त में 5 दुर्वा में 11 गांठे लागकर भगवान गणेश और पंचदेवों में प्रथम मां लक्ष्मी को अर्पित करें और दूर्वा चढ़ाते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’ मंत्र का जाप जरूर करें. साथ ही ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपको जल्द ही आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी.

समृद्धि के लिए

घर में पूर्व दिशा की ओर एक मिट्टी के गमले में दूर्वा लगाएं और इस दूर्वा पर प्रतिदिन भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए जल चढ़ाएं. इससे आपके घर में समृद्धि आएगी. इसके अलावा इसी गमले में उगी दूर्वा को हर बुधवार आप गणेशजी को अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Durva Ke Upay Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Chaturthi 2023 Upay Ganesh Utsav 2023 Ganesh Utsav Celebration