Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी पर बन रहा है महायोग, जानिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Written By ऋतु सिंह | Updated: Sep 19, 2023, 06:03 AM IST

Ganesh Chaturthi 2023

गणेश चतुर्थी पर बन रहा है महायोग . अगर आप गणपति जी की स्थापना करने वाले हैं तो मूर्ति स्थापना और विसर्जन का शुभ समय जरूर जान लें.

डीएनए हिंदीः गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना और उसके बाद उनका विसर्जन दोनों शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करने की प्रथा है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश की पूजा करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. इस बार गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इन दस दिनों में भगवान गणेश कैलाश से पृथ्वी पर रहने आते हैं और भक्तों की सभी समस्याओं को दूर करते हैं. यही कारण है कि यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

गणेश चतुर्थी 2023 का त्योहार 19 सितंबर 2023 को दुनिया भर में मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मोत्सव माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपके जीवन में सभी बाधाएं बार-बार आपका रास्ता रोकती हैं. अगर काम अटक जाते हैं तो गणेश चतुर्थी पर विशेष उपाय किए जा सकते हैं.

इस 10 दिवसीय उत्सव का उत्साह पूरे भारत में देखा जा सकता है. भक्त 10 दिनों तक पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर हम गणेश जी की मूर्ति समर्पित कर उन्हें विदाई देंगे.

गणेश चतुर्थी 2023 मूर्ति स्थापना का समय:-

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना और उसके बाद उनका समर्पण दोनों शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. तो जानिए गणेश चतुर्थी पर गौरीपुत्र गणेश की मूर्ति स्थापित करने का शुभ समय कौन सा है.

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रारंभ- सोमवार 18 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त - मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर

गणेश चतुर्थी 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां:-

गणेश चतुर्थी 2023 प्रारंभ - मंगलवार, 19 सितंबर 2023

गणेश चतुर्थी 2023 का समापन - गुरुवार 28 सितंबर 2023 को होगा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ- सोमवार 18 सितंबर 2023, दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त - मंगलवार, 19 सितंबर 2023, दोपहर 1.43 बजे तक

गणेश मूर्ति स्थापना का समय- 19 सितंबर 2023, सुबह 11.07 बजे - दोपहर 1.34 बजे

गणेश चतुर्थी 2023 पूजा क्षण - 19 सितंबर 2023, सुबह 11.01 बजे से 1.28 बजे तक

गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं दो शुभ संयोग:-

पंचांग के अनुसार 19 सितंबर को दोपहर 1.48 बजे तक स्वाति नक्षत्र रहेगा. उसके बाद रात तक विशाखा नक्षत्र रहेगा. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन दो शुभ योग बनेंगे. साथ ही इस दिन वैधृति योग भी रहेगा, जो बेहद शुभ माना जा रहा है.

गणेश विसर्जन तारीख – 28 सितम्बर 2023
सुबह का शुभ मुहूर्त – 06:12 AM से 07:42 AM तक
दोपहर का शुभ मुहूर्त – 10:42 AM से 03:11 PM तक
शाम का शुभ मुहूर्त – 04:41 PM से 06:11 PM तक
रात का शुभ मुहूर्त – 06:11 PM से 09:11 PM तक
उषाकाल का शुभ मुहूर्त – 12:12 AM से 01:42 AM तक (29 सितम्बर)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर