Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर कर लिए ये 3 उपाय तो पापों से मुक्ति के साथ दूर हो जाएगी धन की कमी

Written By नितिन शर्मा | Updated: Jun 16, 2024, 07:14 AM IST

Ganga Dussehra 2024 Upay: ज्येष्ठ में आने वाले गंगा दशहरा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. पौराणिक ​कथाओं के अनुसार, इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. दशहरा पर गंगा में डूबकी लगाने से लेकर दान और उपाय करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

Ganga Dussehra 2024: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ के गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. गंगा दशहरा पर गंगा में डूबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही दान और उपाय करने से धन की कमी दूर हो जाती है. व्यक्ति के जीवन से दरिद्रता का नाश होता है और भगवान माता की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप भी धन की कमी या अन्य किन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं तो ज्येष्ठ के दशहरा पर ये 3 उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने से मात्र से जीवन में चल रही समस्याएं खत्म हो जाएंगी. आइए जानते हैं गंगा दशहरा पर कौन से उपाय करें और इसके क्या फल प्राप्त होंगे. 

ज्येष्ठा माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ ही स्नान जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इससे जन्मों के पाप धुल जाते हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय कर सकते हैं. 

गंगा दशहरा पर करें ये उपाय

गंगा दशहरा के दिन तुलसी के पत्तों को गंगाजल में धो लें. इसके बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं. धन से जुड़ी समस्याएं और तंगी दूर होती है. 

गंगा दशहरा पर तुलसी में जल जरूर अर्पित करें. इसके साथ ही तुलसी स्तोत्रम का पाठ करें. तुलसी की पूजा अर्चना करें. इससे मां तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में सुख शांति बढ़ती है. 

गंगा दशहरा के दिन पीतल के लोटे में तुलसी की 4 से 5 पत्तियां डाल लें. इसके बाद गंगा जल भरें और पूरे घर में इसका छिड़काव कर दें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. 

गंगा दशहरा पर पितरों को जल जरूर दें. पिंडदान और तर्पण भी कर सकते हैं. इससे पितर दोष दूर हो जाता है. उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. कामों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.