Ganga Saptami 2024: ग्रह दोषों के निवारण के लिए गंगा सप्तमी पर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Written By Aman Maheshwari | Updated: May 14, 2024, 07:44 AM IST

Ganga Saptami 2024

Ganga Saptami Upay: गंगा सप्तमी का दिन बहुत ही शुभ होता है इस दिन कई उपायों को करने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है.

Ganga Saptami 2024: आज 14 मई को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का बहुत ही खास महत्व होता है. इस दिन मां गंगा और भगवान शिव की पूजा की जाती है. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी संकट और कष्ट दूर होते हैं. आज गंगा सप्तमी के दिन इन खास उपायों (Ganga Saptami Upay) को करके आप सभी ग्रह दोष से मुक्ति पा सकते हैं. चलिए इन उपायों के बारे में बताते हैं.

गंगा सप्तमी उपाय
- पूजा की सफलता और शुभ फल पाने के लिए गंगा सप्तमी के दिन सात्विक आहर ही खाएं. आपको आज मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.

- मां गंगा की पूजा-अर्चना करें और दान धर्म के कार्य करें. गंगा सप्तमी पर जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े औऱ धन का दान करें. 

- गंगा स्नान का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. गंगा स्नान करने से सभी पाप धूल जाते हैं. गंगा सप्तमी पर संभव हो तो गंगा स्नान करना चाहिए.


 

आज मनाई जाएगी गंगा सप्तमी, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजाविधि तक


- अगर आप गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में गंगा जल को पानी में मिलाकर घर पर ही स्नान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और ग्रह दोष दूर होते हैं.

- इस दिन फल, प्रसाद, मिठाई धूप आदि से मां गंगा की पूजा करें. पूजा के बाद मां गंगा आरती करें. गंगा सप्तमी पर गंगा मां के साथ ही भगवान सूर्य और भगवान शिव की भी पूजा करें.

- गंगा सप्तमी का व्रत करें और इस दौरान मन में सकारात्मक विचार ही रखें. किसी भी प्रकार की द्वेष की भावना मन में न लाएं.

- गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर आप श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण और किसी अन्य धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.