Ganga Snan 2023 Upay: गंगा स्नान के दिन कर लिए 5 उपाय तो दूर हो जाएगी पैसों की तंगी, जानें इस दिन का महत्व

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 25, 2023, 12:06 PM IST

Kartik Purnima Ganga Snan Upay: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पाप और कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस दिन किए गए कुछ उपाय जीवन में पैसों की तंगी और बाधाओं को दूर कर देते हैं. 

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बड़ा महत्व होता है. इस दिन दीपदान के साथ ही गंगा स्नान किया जाता है. इस बार गंगा स्नान 27 नवंबर 2023 सोमवार को होगी. यह महाभारत काल से चली आ रही है. महाभारत युद्ध के बाद पांडवों ने वीरगति को प्राप्त हुए योद्धाओं की श्राद्धांजलि के लिए दीपदान किया था. इसके बाद गंगा में स्नान​ किया था.  पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इसी वजह से लोग गंगा में स्नान कर भगवान विष्णु की उपासना करते हैं. इससे व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है.

इस दिन अगर गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना से भगवान विष्णु सभी दुख हर लेते हैं. इस दिन कुछ उपाय भी बताएं गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती है. व्यक्ति के भाग्य का सितारा चमक जाता है. जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है. आइए जानते हैं गंगा में स्नान में लाभ और उपाय...

Parenting Tips: बच्चे में है कॉन्फिडेंस की कमी तो ऐसे बनाएं उसे साहसी और निडर, जीवन के हर फैसले पर होगा नाज

पहला उपाय

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व होता है. इस दिन व्रत रखने से हजारों अश्वमेघ और सौ राजसूय यज्ञ के बराबर का फल मिलता है. इस दिन दान करने से संपत्ति में कई गुणा बढ़ोतरी होती है. 

दूसरा उपाय

गंगा स्नान के दिन सुबह उठकर शुभ मुहूर्त गंगा स्नान करें. इसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करने के लिए लें. इसमें चावल और लाल फूल डालकर जल दें. ऐसा करने से जीवन में संपन्नता आती है. रोग और दोष दूर हो जाते हैं. 

तीसरा उपाय

गंगा स्नान के बाद सरसों का तेल, तिल और काले वस्त्र लेकर जरूरतमंदों को दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस उपाय को करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. 

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को कर लें ये टोटके, जीवन में दुख और बाधाओं का होगा खात्मा, हर काम में मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद

चौथा उपाय

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दिन घर पर भगवान ​सत्यनारायण भगवान की कथा जरूर कराएं. इसके साथ ही भगवान को खीर और हलवे का भोग लगाएं. इसके साथ ही अपनी मनोकामना को बताएं. इसे करने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

पांचवा उपाय

गंगा स्नान की शाम को तुलसी के पौधे में दीप जलाकर सात परिक्रमा दें. इस उपाय को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.