Ganpati Visarjan 2022 : घर पर कब और कैसे करें भगवान गणपति का विसर्जन, जानिए पूरी डिटेल

Written By ऋतु सिंह | Updated: Sep 02, 2022, 12:10 PM IST

घर पर कब और कैसे करें भगवान गणपति का विसर्जन, जानिए पूरी डिटेल

Lord Ganesha Immersion at home- गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन भी कई लोग बप्‍पा का विसर्जन करते हैं. घर अपर आप कब और कैसे विसर्जन कर सकते हैं, चलिए पूरी डिटेल जानें. 

डीएनए हिंदी: गणपति बप्पा का विसर्जन नदी, झील या तालाब की जगह आप अपने घर में करें. इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा और आप आसानी विसर्जन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. 
तो चलिए आज आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन अगर आप बप्‍पा का विसर्जन करने जा रहे तो ये पूरी प्रक्रिया कैसे होगी. बता दें कि गणपति का विसर्जन तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें दिन होता है. 

य‍ह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणपति को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय, धन धान्य से भर जाएगा घर  

इस व‍िधि से करें बप्‍पा का विसर्जन
गणपति बप्‍पा को आप किसी बड़े बर्तन या बाल्‍टी में विसर्जन कर सकते हैं. इसके लिए इसमें इतना पानी लें कि प्रतिमा डूब जाएं. बस पानी में एक या दो बूंद गंगाजल डाल दें. अगर गंगा जल न हो तो सादे पानी में भी विसर्ज‍न किया जा सकता है. इसके बाद पानी में अमोनियम बाइकार्बोनेट डाल कर घोल दें और प्रतिमा को इसमें डालकर हर दो घंटे पर हिलाते रहें. इसके जब प्रतिमा घुल जाए तो आप इसे किसी भी खाली प्लॉट या मैदान में डाल दें. 

य‍ह भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा है 16 दिनों का महालक्ष्मी व्रत, जानें पूजा व‍िधि और शुभ मुहूर्त

गणपति के विसर्जन से पहले जान लें ये बात 

  • विसर्जन के दिन गणपत‍ि भगवान को 56 भोग लगाना चाहिए. अगर संभव न हो तो कम से कम11 चीजें उनकी पसंद की भोग लगाएं. 
  • याद रखें जब भी बप्‍पा का विसर्जन करें उनकी पूजा में इस्‍तेमाल हुई चीजें एक पोटली में बांध दें और गणेश जी के साथ ही विसर्जित करें. घर में इस पोटली की चीजें को किस पेड़ या पौधें के नीचे रख दें. 
  • गणपति की जितने दिन भी आपने पूजा कि है, उतने दिन में जो भी भूल-चूक हुई हो उसके लिए क्षमा याचना जरूर कर लें. 
  • गणेश जी की प्रतिमा पानी में धीरे-धीरे विसर्जित करें. एकदम से छोड़ें नहीं. 
  • विसर्जन के वक्त आप श्री गणेश के मंत्रों का जाप करते रहे और  विसर्जन शुभ मुहूर्त में करें.  
  • घर पर विसर्जन के बाद वाला पानी इधर-उधर न फेंके या उसे किसी के पैर में न पड़ने दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.