डीएनए हिंदीः सनातन धर्म में 18 पुराणों के बारे में बताया गया है जिनमें से एक गरुड़ पुराण (Garuda Purana Niyam) हैं. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु का उनके वाहन गरुड़ (Garuda Purana Lord Vishnu Niti) के साथ चर्चा के दौरान की कई बातों को बताया गया है. व्यक्ति को गरुड़ पुराण में बताएं गए नियमों के अनुसार ही अपना जीवन जीना चाहिए. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है कि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल भोगने पड़ते हैं. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में कई ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की उम्र कम हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को इन आदतों को छोड़ देना चाहिए तो चलिए इस बारे (Garuda Purana Niyam) में आपको बताते हैं.
इन 4 कामों को करने से कम होती है व्यक्ति की उम्र
सुबह देर तक सोने से
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में बिस्तर छोड़ देना चाहिए. इस समय का वातावरण बहुत ही शुद्ध और शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है. देर तक सोने से व्यक्ति की आयु कम होती है.
सुबह के समय शारीरिक संबंध बनाने से
सुबह का समय योग प्रणायाम के लिए अच्छा होता है. इस समय व्यक्ति को मैथुन नहीं करना चाहिए. सुबह के समय संबंध बनाने वाले दंपती का शरीर कमजोर होता है. ऐसे में व्यक्ति की उम्र कम होने लगती है और उसकी मृत्यु जल्दी हो जाती है.
विवाह में हो रही है देरी तो करें हल्दी के ये उपाय, बनेंगे शीघ्र विवाह के योग, आर्थिक तंगी से भी मिलेगा छुटकारा
बासी मांस का सेवन करने से कम होती है उम्र
मांसाहारी भोजन धार्मिक दृष्टि से शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक नहीं माना जाता है. इसके बाबजूद कई लोग मांसाहार भोजन का सेवन करते हैं. आप मांसाहारी है तो आपको बासी मांस खाने से बचना चाहिए. इसके कारण व्यक्ति कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है.
सूर्यास्त के बाद न खाएं दही
सूर्यास्त के बाद दही का सेवन करने से व्यक्ति को कई रोग हो जाते हैं. दही को दिन के भोजन में शामिल कर सकते हैं लेकिन रात में व्यक्ति को दही खाने से बचना चाहिए. इससे उम्र कम हो सकती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.