ये 5 रत्न पहनने से चुंबक की तरह खींचा चला आता है पैसा, कभी नहीं करना पड़ता तंगी का सामना

Written By Aman Maheshwari | Updated: Aug 09, 2023, 02:19 PM IST

Ratna Shastra

Gemstone For Money Benefits: रत्न शास्त्र के अनुसार इन रत्नों को धारण करने से पैसा चुंबक की तरह खींचा चला आता है.

डीएनए हिंदीः रत्नशास्त्र (Ratna Shastra) में कई ऐसे रत्नों (Gemstone) के बारे में बताया है जिन्हें धारण करने से जातक को शुभ फलों  (Gemstone Benefits) की प्राप्ति होती है. कई बार व्यक्ति को जीवन में आर्थिक रूप से बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में बताए गए इन रत्नों को धारण कर आर्थिक तंगी (Money Problem) को दूर कर सकता है. इन रत्नों को धारण करने से तंगी दूर होती है. इन रत्न के प्रभाव से पैसा चुंबक की तरह खींचा चला आता है. तो चलिए आपको आज ऐसे पांच रत्न  (Gemstone For Money Benefits) के बारे में बताते हैं जिन्हें पहनकर आप धन-धान्य की प्राप्ति (Gemstone For Money Benefits) कर सकते हैं.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए धारण करें ये रत्न (5 Gemstone For Remove Money Problems)
टाइगर रत्न (Tiger Stone)

जीवन में असफलता का सामना करना पड़ कर रहा है तो आपको टाइगर रत्न धारण करना चाहिए. यह रत्न व्यापार करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसे धारण करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. किसी काम में अड़चन आ रही हो तो इसे धारण करने से आपका काम बन जाता है.

12 अगस्त को परमा एकादशी पर शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना

ग्रीन एवेंच्यूरिन रत्न (Green Aventurine Stone)
व्यापारियों या कारोबारियों के लिए यह रत्न बहुत ही अच्छा होता है. यह आपके जीवन में पैसों की तंगी नहीं होने देता है. आपको धन लाभ के लिए इस रत्न को धारण करना चाहिए.

हरा जेड स्टोन (Green Jade Stone)
व्यापार में लगे जातकों के लिए या आप नया व्यापार शुरू कर रहे है तो आपको इस रत्न को धारण करना चाहिए. हरे जेड स्टोन को पहनने से आर्थिक रूप से मजबूती आती है. यह रत्न जीवन में सुख-समृद्धि के लिए बहुत ही लाभकारी होता है.

भोलेनाथ के विभिन्न स्वरूपों का स्थान जानते हैं? सही दिशा में लगाएं शिवजी की तस्वीर

माक्षिक रत्न (Makshik Stone)
यह रत्न धन लाभ के साथ ही दिमाग के लिए भी लाभकारी होता है. इसे धारण करने से दिमाग बहुत अच्छे से काम करता है. दिमाग के तेजी से काम करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यापार में लाभ मिलता है. इस रत्न को धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

सुनहला रत्न (Sunela Stone)
आपको जीवन में बार-बार धन की हानि का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में सुनहला रत्न धारण करना चाहिए. इसे धारण करने से धन संबंधी होने वाले नुकसान से राहत मिलती है. सुनहला रत्न धारण करने से जातक की किस्मत बदल जाती है. यह रत्न धन लाभ दिलाता है साथ ही फिजूलखर्ची को भी कम करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.