डीएनए हिंदी: ज्योतिष (Jyotish Shastra) के अनुसार, कुंडली में कई प्रकार के दोष होते हैं. जन्मकुंडली में दोषों की वजह से जातकों का जीवन प्रभावित होता है. जन्मकुंडली में ग्रहों से संबंधित कई दोष होते हैं इनमें से एक मांगलिक दोष (Manglik Dosh) भी होता है. मांगलिक दोष (Manglik Dosh) को सबसे अधिक नकारात्मक माना जाता है. यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह कुंडली के मंगल लग्न, चौथे, सातवें, आंठवें और बारहवें भाव में हो तो यह मांगलिक दोष (Manglik Dosh) होता है. मंगल दोष (Mangal Dosh) को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. मंगल दोष (Mangal Dosh) को दूर करने के लिए मंगल मंदिर में अभिषेक भी करते हैं. इस मंदिर में मंगल दोष (Mangal Dosh) को कम करने के लिए मंगलवार के दिन महाभिषेक किया जाता है. तो चलिए मंगल दोष (Mangal Dosh) दूर करने के इस अभिषेक के बारे में जानते हैं.
इस मंदिर में होता है अभिषेक
मंगल दोष दूर करने के लिए महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में मंगल के स्थान को प्राचीन और जागृत माना गया है. यहां पर मंगलवार के दिन मंगल की शांति के लिए महाभिषेक किया जाता है. मांगलिक दोष वाले जातक या विवाह में रूकावट वाले जातक यहां पर सामूहिक पूजा करते हैं. यहां पर अभिषेक करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है और जातक का वैवाहिक जीवन भी सुखी होता है. यहां पर पूजा और अभिषेक के रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें - Manglik Dosh: बेहद आसानी से दूर होता है मांगलिक दोष, 28 साल के बाद विवाह से लेकर जानें इसके पॉजिटीव प्रभाव तक
भोमयाम अभिषेक (Bhomyam Abhishek)
यहां प्रतिदिन अभिषेक किया जाता है हालांकि मंगलवार के दिन अभिषेक के लिए यहां पर विशेष व्यवस्था की जाती है. मंगलवार को यहां पर सभी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भोमयाम अभिषेक किया जाता है.
पंचामृत अभिषेक (Panchamrut Abhishek)
मंगलवार के दिन मूर्ति पर पंचामृत के साथ विषेश अभिषेक किया जाता है. यहां पर मंगलदेव की मुर्ति पर प्रतिदिन सुबह 5 बजे भी पंचामृत अभिषेक किया जाता है. यह अभिषेक करीब 2 घंटे में होता है.
स्वतंत्र अभिषेक (Swatantra Abhishek)
आप मंगल दोष को दूर करने के लिए स्वतंत्र अभिषेक या हवन भी करा सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार एक भी अभिषेक कराने से जातक को मंगल दोष से शर्तियां मुक्ति मिलती है. अभिषेक कराने से जीवन में मंगलदेव की कृपा से सुख, शांति और समृद्धि आती है. अगर आप मंगल दोष से पीड़ित है तो आपको यहां अभिषेक जरूर कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें -Mahashivratri 2023 Date: 18 या 19 फरवरी किस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, यहां देखे सही तारीख और मुहूर्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.