Financial Crisis: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो दिवाली पर इसे जरूर खरीदें, घर में बरसने लगेगा पैसा

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 31, 2024, 07:45 AM IST

दिवाली उपाय

आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो दिवाली पर कुछ चीजें खरीद कर अपने घर जरूर लाएं. ये चीजें आपके घर की दरिद्रता, दुख और दुर्भाग्य को हर लेंगी.

दिवाली एक शुभ समय है जब आप हमारे द्वारा बताई गई शुभ वस्तुओं को घर ला सकते हैं और उनकी उचित अनुष्ठानों के साथ पूजा कर सकते हैं और अपने जीवन में वित्तीय परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानें धन देने वाली कौन सी चीजें हैं जिन्हें दिवाली पर घर लाकर पूजा करने से आर्थिक लाभ हो सकता है.
 
1. हत्थाजोड़ी: हत्थाजोड़ी एक पेड़ की जड़ है जिसका आकार मनुष्य के जुड़े हुए हाथों जैसा होता है. सिद्ध और अभिमंत्रित 'हट्टाजोड़ी' को दिवाली की रात तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.
 
2. स्फटिक श्रीयंत्र: सिद्ध एवं अनुशंसित 'स्फटिक श्रीयंत्र' को दिवाली की रात पूजा स्थान में स्थापित करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
  
3. एकाक्षी नारियल: एकाक्षी नारियल को साक्षात् लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. दिवाली की रात 'एकाक्षी नाराल' की पूजा करके इसे अपने पूजा घर या तिजोरी में रखने से साल भर आर्थिक लाभ होता है.
 
4. नागकेशर : दिवाली की रात नागकेशर को शहद में मिलाकर चांदी की डिब्बी में रखने से आर्थिक लाभ होता है.
 
5. कमलगट्टा: दिवाली की रात कमलगट्टा अपनी तिजोरी में रखने से आर्थिक लाभ होता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की मूर्ति पर कमल के फूलों की माला चढ़ाने से धन लाभ होता है.
 
6.गोमती चक्र : अशुभता दूर करने के लिए दिवाली के दिन तीन गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर सुबह घर के सामने रख दें. पांच गोमती चक्र, काली हल्दी और चांदी के सिक्के को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक लाभ होता है.
 
7. काली हल्दी: दिवाली की रात 'काली हल्दी' को पीले कपड़े में चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.