Grah Gochar 2023: अप्रैल माह में गुरु चांडाल सहित बन रहे हैं ये 2 विनाशकारी योग, इन 3 राशियों की बढ़ सकती है मुसीबत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2023, 02:45 PM IST

अप्रैल माह में बन रहे हैं ये 2 विनाशकारी योग, इन 3 राशियों की बढ़ सकती है मुसीबत

Guru Chandal Yog 2023: इस बार अप्रैल 2023 में गुरु चंडाल सहित 2 विनाशकारी योग का निर्माण हो रहा है, जो इन 3 राशियों के लिए बेहद अशुभ साबित होंगे. 

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार अप्रैल महीने में कई ग्रहों को गोचर (April Grah Gochar 2023) यानी राशि परिवर्तन  होने वाला है, जो कुछ  राशियों के लिए शुभ तो वहीं कुछ राशियों के लिए (Grah Rashi Parivartan 2023) मुसबीत खड़ा कर सकता है. इस बार बुध ग्रह और देवगुरु बृहस्पति  मेष राशि में गोचर करेंगे. दअरसल 21 अप्रैल को बुध और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ग्रहों की युति से मेष राशि में गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga) का निर्माण होगा. जिसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद विनाशकारी माना जाता है. वहीं इस बार ग्रहों के राजा सूर्य भी मेष राशि (Mesh Rashi) में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही राहु विराजमान है. 

राहु और सूर्य की युति से ही ग्रहण का योग बनता है. ऐसे में अप्रैल के महीने में (Surya Guru Budh And Rahu Yuti 2023) यह दोनों योग काफी अशुभ साबित होंगे. ऐसे में इन 3 राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा सावधान  रहने की जरूरत है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में. 

इन राशियों पर दिखेगा नकारात्मक प्रभाव (Negative Impact On These Zodiac Signs)

सिंह राशि (Singh Rashi)

सिंह राशि के जातकों को अप्रैल के महीने में खास सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा इस राशि के जातकों का विरोधी आपका लाभ उठा सकता है. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. ऐसे में बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाने का प्रयास करें. अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो इस दौरान सोच समझ कर व्यवसाय में निवेश करें. 

यह भी पढ़ें -  Shani Gochar: इन 5 राशि वालों के जीवन में शनि 2025 तक दिखाएंगे तांडव, जानें किन्हें है अलर्ट रहने की जरूरत

तुला राशि (Tula Rashi)

तुला राशि के जातकों के लिए भी ये योग बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. इसलिए तुला राशि वालों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा इस दौरान परिवार में थोड़ी अनबन होने की संभावना है. वहीं अगर वैवाहिक जीवन की बात करें तो घर में क्लेश होने की संभावना है, ऐसे में रिश्ता टूटने के कगार तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें - Bathroom Vastu Tips: घर में है अटैच बाथरूम तो इन चीजों का रखें ध्यान, लापरवाही करने से हो जाएंगे कंगाल

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग मिलाजुला फल देगा. साथ ही कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए किसी भी विवाद में पड़ने से बचें. इसके अलावा इस योग के कारण आपको तगड़ा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव भी हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Guru Chandal Yog 2023 Grah Gochar April Grah Gochar 2023 April Grah Gochar Vinashkari Yog 2023 Vinashkari Yog Astrology Jyotish Shastra Grah Rashi Parivartan 2023