डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, कई सारे ऐसे पेड़ पौधे बताएं गए हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि और खुशहाली का वातावरण घर में आता है. कई पौधों को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है तो कई को वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार शुभ मानते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही एक फूल वाले पौधे के बारे में बताने वाले हैं जो घर में लगाने से शुभ परिणाम देता है. गुड़हल का पौधा (Gudhal Plant) घर में लगाने से बरकत आती है और धन लाभ भी होता है. इसके लाल और गुलाबी रंग के फूल होते हैं. यह वास्तु के अनुसार बहुत ही फायदेमंद पौधा माना जाता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से घर में गुड़हल का पौधा (Gudhal Plant) लगाने के महत्व और लाभ के बारे में जानते हैं.
गुड़हल के पौधे के फायदे (Gudhal Plant Benefits)
सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए
गुड़हल का पौधा घर में लगाने से जातक की कुंडली से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. जातक को ऐसे में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर घर में गुड़हल का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है.
मंगल दोष का होता है निवारण
जातक की कुंडली में मंगल दोष या मंगल ग्रह के कमजोर होने पर भी घर में गुड़हल का पौधा लगाना शुभ होता है. ऐसे में जातक को मंगल दोषों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें - Navratri 1st Day: नवरात्र के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की इस विधि से पूजा, ये रही भोग, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी
व्यापार में तरक्की के लिए करें ये उपाय
गुड़हल का पौधा घर में लगाने से व्यापार की परेशानियां भी दूर होती है. जातक को सुबह सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए इसी का थोड़ा सा जल बचाकर पौधे में डालना चाहिए. ऐसा करने से व्यापार की दिक्कतें दूर होती है.
नकारात्मक ऊर्जा से मिलती है मुक्ति
गुड़हल का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है. गुड़हल का फूल पूजा-पाठ के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. यह फूल विशेषकर मां लक्ष्मी को अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
पौधा लगाते समय दिशा का रखें खास ध्यान
वास्तु में किसी भी चीज की दशा और दिशा का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में आपको गुड़हल का पौधा घर में रखते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व दिशा में गुड़हल का पौधा रखना शुभ होता है. इस दिशा में रखने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
यह भी पढ़ें - Iron Ring Power: लोहे की अंगूठी राजा से रंक तो गरीब से अमीर भी बनाती है, लेकिन पहनने से पहले जान लें ये नियम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.