April Month में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग, नए घर से लेकर सोने-चांदी तक की खरीदारी का जान लें सही मुहूर्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 25, 2023, 12:14 PM IST

अप्रैल महीने में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग, इस दिन शुरू कर लें नए कार्य   

Guru Pushya Yog 2023: गुरु पुष्य योग पर इन चीजों की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है. यहां पढ़ें गुरु पुष्य योग की डेट और खरीदारी के शुभ मुहूर्त के बारे में.

डीएनए हिंदी: वैसे तो पुष्य योग (Pushya Nakshatra) हर महीने में पड़ता है. लेकिन इस महीने यानी अप्रैल माह में यह शुभ तिथि गुरुवार के दिन पड़ रही है, इसलिए इसे गुरु पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Yoga 2023) कहा जाएगा. यह शुभ सयोंग बहुत है खास है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन खरीदी गई कोई भी चीज लंबे समय तक उपयोगी रहती है. इसके अलावा इस दिन शनिदेव कुंभ राशि में, चंद्रमा कर्क राशि में और सूर्यदेव अपनी (Guru Pushya Yoga April 2023) उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे. ऐसे में इन 2 ग्रहों का अपनी ही राशि में होना भी काफी शुभ है. 

इस बार गुरू पुष्य नक्षत्र 27 अप्रैल 2023 को  गुरुवार के दिन सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो कि (Guru Pushya Shopping Muhurat) अगले दिन सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा, तो आइए जानते इस शुभ संयोग में आप कौन-कौन सी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं...

खास है अप्रैल का गुरु पुष्य नक्षत्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन घर लाया या खरीदा हुआ सामान सुख-समृद्धि लाता है. इसलिए गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन सोने की खरीदारी करना, घर खरीदना, प्रॉपर्टी लेना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए लोग इस दिन जमकर खरीदारी करते हैं.

यह भी पढ़ें -  Eclipse in 2023: इस साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना

शुभ मुहूर्त

इस दिन यानी 27 अप्रैल 2023 को सुबह 6:55 से 28 अप्रैल सुबह 06:27 तक का मुहूर्त खरीदारी व अन्य कार्यों के लिए शुभ है.
 
अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:11 से 01:02 बजे तक
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:44 से 03:35 बजे तक

इस दिन कर सकते हैं ये शुभ काम

यह भी पढ़ें - Surya Dev Mantra: इन 5 सूर्य मंत्रों के जाप से होगा भाग्योदय, मान-सम्मान से लेकर सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि 

शादी-ब्याह के लिए नहीं है यह दिन शुभ 

ये दिन उपरोक्त सभी कामों के लिए बेहद शुभ है, लेकिन ये दिन शादी के लिए शुभ नहीं है. ऐसे में शादी के अलावा अन्य शुभ कार्यों को इस गुरु पुष्य अमृत योग पर करके आप भी अपने घर सुख-समृद्धि ला सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Guru Pushya Yoga 2023 Guru Pushya Nakshatra Guru Pushya Yoga April 2023 Guru Pushya Yoga 2023 Significance Guru Pushya Shopping Muhurat