Guru Rahu Yuti 2023: गुरु-राहु की युति से इन तीन राशि के जातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, जीवन में आ सकता है आर्थिक संकट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 14, 2023, 06:53 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Guru Rahu Yuti 2023: गुरु के मेष राशि में प्रवेश करने से गुरु राहु युति बन रही है क्योंकि राहु मेष राशि में पहले से मौजूद होंगे.

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, सभी ग्रहों का एक निश्चित समय के बाग गोचर होता है. ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर करते हैं. ग्रहों का यह राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan 2023) सभी 12 राशि जातकों के जीवन को प्रभावित करता है. ग्रहों के गोचर का जातकों पर शुभ और अशुभ परिणाम पड़ता है. साल 2023 में ग्रहों के कई राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan 2023) होने वाले है. 22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु के मेष राशि में प्रवेश करने से गुरु राहु युति (Guru Rahu Yuti 2023) बन रही है क्योंकि राहु मेष राशि में पहले से मौजूद होंगे. गुरु राहु की इस युति (Guru Rahu Yuti 2023) से गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga)  का निर्माण हो रहा है. गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga) को अशुभ माना जाात है. यह तीन राशि जातकों के लिए बहुत ही अशुभ रहने वाला है. चलिए जानते हैं कि गुरु राहु की इस युति (Guru Rahu Yuti 2023) से किन तीन राशि जातकों का जीवन प्रभावित होगा. 

मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों को गुरु राहु युति से बनने वाले चांडाल योग के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको धन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र या ऑफिस में भी किसी अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. गुरु चांडाल बनने के कारण आपको धन हानि हो सकती है इसलिए आपको कहीं भी पैसे निवेश करने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, दूर भाग जाएगी हर छोटी बड़ी बीमारी, जानें कैसे होंगे 9 के 9 ग्रह शांत

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों को गुरु राहु युति के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको इन दिनों लॉटरी या शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए. पैसा लगाने से धन डूब सकता है. आपकी आय भी कम हो सकती है जिसके कारण तनाव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आपके कार्यस्थल पर वाद-विवाद हो सकते हैं. यह आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है. वाद-विवाद के कारण आपको अपनी वाणि पर संयम रखने की जरूरत है. इस दौरान आपको दूश्मनों से भी सावधान रहना होगा आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Grah Rashi Parivartan 2023 Guru Chandal Yoga Guru Chandal Yoga 2023 Rashi Parivartan 2023 Guru Rahu Yuti 2023