Happy Guru Ravidas Jayanti 2024: गुरु रविदास जी की जयंती पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश, उनके विचारों के साथ करें विश

Written By Aman Maheshwari | Updated: Feb 24, 2024, 06:33 AM IST

Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

Ravidas Jayanti 2024 Wishes In Hindi: गुरु रविदास जी की जयंती के दिन आप अपने करीबियों को यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Ravidas Jayanti 2024 Wishes: हिंदी कैलेंडर के अनुसार, माघ महीने की पूर्णिमा को गुरु रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) मनाई जाती है. सन 1398 में इसी दिन उत्तर प्रदेश वाराणसी के गोवर्धनपुर गांव में गुरु रविदास जी का जन्म हुआ था. गुरु रविदास जी ने जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ काम किया था. वह एक महान भारतीय संत कवि भी थें. आज 24 फरवरी 2024 को गुरु रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2024) है. रविदास जयंती के इस मौके पर आप अपने करीबियों को इस पर्व की शुभकामनाएं (Happy Guru Ravidas Jayanti 2024) भेज सकते हैं. उन्हें यहां से मैसेज भेजकर विश करें.

गुरु रविदास जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Ravidas Jayanti 2024 In Wishes)
कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा
अपने जन्म के कारण नहीं,
बल्कि अपने कर्म के कारण
होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे
ऊंचा या नीचा बनाते हैं.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

गुरु जी मैं तेरी पतंग,
हवा में उड़ जाऊंगी,
अपने हाथों से न छोड़ना डोर,
वरना मैं कट जाऊंगी.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

भला किसी का नहीं कर सकते,
तो बुरा किसी का मत करना,
फूल जो नहीं बन सकते तुम,
तो कांटा बनकर भी मत रहना
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024


सेहत की सुरक्षा करेंगे अमरूद के पत्ते, इन 5 हेल्थ प्रॉब्लम्स में है कारगर


मन चंगा तो कठौती में गंगा,
संत परंपरा के महान योगी,
परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी,
आपको कोटि-कोटि नमन
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

आज का दिन है खुशियों भरा,
आपको और पूरे परिवार को,
गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाए
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे
गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल
के जो होवे गुण प्रवीन
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

हमें हमेशा कर्म करते रहना
चाहिए और साथ-साथ मिलने
वाले फल की भी आशा नहीं
छोड़नी चाहिए, क्योंकि कर्म हमारा
धर्म है और फल हमारा सौभाग्य.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

भगवान उस ह्रदय में वास
करते हैं जिसके मन में किसी
के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई
लालच या द्वेष नहीं है.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.