Hanuman Jayanti 2024 Wishes: इस साल 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. यह दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. यह दिन हनुमान जी के जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2024) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में हनुमान जी की पूजा होती है. सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ और भण्डारों का आयोजन किया जाता है. हनुमान जयंती (Happy Hanuman Jayanti 2024) के शुभ अवसर पर आप यहां से संदेश भेज विश कर सकते हैं.
हनुमान जंयती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2024
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
Happy Hanuman Jayanti 2024
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
Happy Hanuman Jayanti 2024
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
Happy Hanuman Jayanti 2024
हनुमान जयंती कल, जान लें महिलाओं के लिए बजरंगबली की पूजा के क्या हैं नियम?
बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2024
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Happy Hanuman Jayanti 2024
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Jayanti 2024
दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है
Happy Hanuman Jayanti 2024
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
Happy Hanuman Jayanti 2024
जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.