Hanuman Mantra: हनुमान जी की कृपा के लिए करें इन चमत्कारिक मंत्रों का जाप, बजरंगबली लगाएंगे बेड़ा पार

Aman Maheshwari | Updated:Jul 08, 2023, 06:36 AM IST

Hanuman Ji

Hanuman Mantra: सप्ताह में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है. इन दिनों हनुमान जी की पूजा से विशेष लाभ मिलते हैं.

डीएनए हिंदीः हनुमान जी (Hanuman Ji) को कलयुग के देवता के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी पृथ्वी पर मौजूद हैं. हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) करने से बहुत जल्द ही मनोकामना पूरी होती है. संकटमोचन अपने भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर करते हैं. सप्ताह में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) के लिए समर्पित माना जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं. हालांकि आप हनुमान जी के इन मंत्रों (Hanuman Mantra) से भी उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. बजरंगबली की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों (Hanuman Mantra) का जाप करना चाहिए. इन मंत्रों को अत्यंत प्रभावशाली (Hanuman Mantra) माना जाता है. आपको मंगलवार और शनिवार के दिन इन मंत्रों का जाप (Hanuman Mantra) करना चाहिए.

बजरंगबली की कृपा के लिए इन मंत्रों का करें जाप (Hanuman Mantra For Bajrangbali Blessings)
"मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी" कष्टों को दूर करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्यक्ति को हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

"नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः" प्रेत बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए इम मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का 11 या 21 बार जाप करने से लाभ मिलते हैं.

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें शिव चालीसा का पाठ, मिलेंगे कई लाभ

"ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा" आपके शत्रु आपको परेशान कर रहे हैं तो आपको शनिवार और मंगलवार को इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से शत्रु हावी नहीं होते हैं.

"ॐ हं हनुमते नम:" यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है. कोर्ट-कचहरी में आपका कोई मामला चल रहा है तो इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपके पक्ष में फैसला आता है.

"ॐ नमो भगवते हनुमते नम:" पारिवारिक कलेश को दूर करने और घर-परिवार में सुख शांति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hanuman Ji hanuman chalisa Hanuman Mantra Shaniwar Hanuman Ji Puja Mantra