Happy Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, यहां से भेजें तीसरे दिन की शुभकामनाएं

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 07, 2024, 10:55 AM IST

Chhath Puja 2024 Day 3 Wishes

Chhath Puja Day 3 Wishes: आस्था के महापर्व छठ पर पहला अर्घ्य डूबते सूर्य को दिया जाता है. छठ का पहला अर्घ्य 7 नवंबर को दिया जाएगा. आप इस शुभ मौके पर अपनों को यहां से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Chhath Puja 2024 Wishes In Hindi: देशभर में छठ का पर्व 7 नवंबर को मनाया जाएगा. छठ का पर्व कई दिनों तक चलता है. इसमें तीसरे दिन डूबते सूर्य अर्घ्य दिया जाता है. महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देकर घर-परिवार के सुख-सौभाग्य और पति व बच्चों की लंबी आयु की कामना करती हैं. आस्था के महापर्व छठ पर आप पहले अर्घ्य के दिन अपनों को शुभकामनाएं भेज बधाई दें. आप यहां से पहले अर्घ्य की शुभकामना भेज सकते हैं.

छठ पर्व के पहले अर्घ्य पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
जय हो सूर्य देव की,
जय-जय हो छठी मैया की
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अनानास, नींबू और कद्दू,
हर घर बांटे खुशियों का लड्डू,
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं


कोख में बेटी की कामना करते हैं छठ के गीत, जानिए इस महापर्व की कुछ अनसुनी बातें


आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और छठी मैया के गुण गाओ
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.