Shardiya Navratri 2024 Wishes In Hindi: नवरात्रि का अंतिम दिन नौवें दिन होता है. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) का नौवां दिन मां दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है. कल महानवमी (Happy Maha Navami 2024) पर आप अपने प्रियजनों को नौवें नवरात्र की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप यहां से बधाई संदेश भेज सकते हैं हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
यहां से भेजें प्रियजनों को महानवमी की शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
मां दुर्गा के आशीर्वाद से
जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Maha Navami 2024
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरन्ये त्रयम्बिके मां सिद्धिदात्री नमोस्तुते
Happy Maha Navami 2024
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल, मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
Happy Maha Navami 2024
माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं
Happy Maha Navami 2024
मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Maha Navami 2024
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
Happy Maha Navami 2024
जो सुमरे मां सिद्धिदात्री का नाम
उसे मिले समस्त सिद्धि प्राप्ति का वरदान
Happy Maha Navami 2024
माता शेरावाली आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें
माता सिद्धिदात्री आपको सफलता और सुखी जीवन दें
Happy Maha Navami 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.