Happy New Year 2022: नए साल में शुभ संयोग, यूं करें पूजा की पूरी हो हर मन्नत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 31, 2021, 02:36 PM IST

1 January 2022 के साथ ही एक और नए साल की शुरुआत हो रही है. नक्षत्रों के हिसाब से यह दिन दान-पुण्य के लिए अच्छा है. पूजा विधि और शुभ योग को समझें यहां.

डीएनए हिंदी: नए साल 2022 की शुरुआत में कई शुभ संयोग बन रहे हैं. हिंदी कैलेंडर के अनुसार, इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और ज्येष्ठा नक्षत्र का प्रभाव है. नए साल में मन की मुराद पूरी होने के लिए जानें कौन सी पूजा करना लाभदायी रहेगा. 

दान-पुण्य के लिए है अच्छा दिन
नए साल का यह दिन दान-पुण्य के लिए अच्छा है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, यह दिन किसी नई वस्तु की खरीदारी के लिए शुभ है. इसके अलावा, इस दिन पूजा-पाठ करने पर भी विशेष लाभ मिलेगा. 

पढ़ें: Baba Vanga 2022 Prediction: बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी, अगले साल आने वाली है तबाही!

केदार योग और स्वार्थ सिद्धि योग हैं 
नए साल के दिन ज्योतिष गणना के अनुसार स्वार्थ सिद्धि योग और केदार योग बन कर रहे हैं. नए काम की शुरुआत, कोई नई चीज खरीदने के लिए यह अच्छा दिन है. शिव चतुर्दर्शी और शनिवार होने की वजह से इस दिन भगवान शिव और शनिदेव की पूजा का विशेष लाभ मिलेगा. 

पढ़ें: Surya Dev Puja: क्यों कहते हैं सूर्य को नवग्रहों का देवता, जानें पूजा विधि

4 और 6 को भी बन रहे हैं विशेष योग 
एक जनवरी से शुरू हो रहा स्वार्थ सिद्धि योग अगले दिन रविवार की शाम 5.30 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, 4 जनवरी को त्रिपुष्कर योग बन रहा है और 6 जनवरी को विनायकी चतुर्थी होगी.


 

धर्म नया साल राशिफल