Hariyali Teej 2024 Wishes: हरियाली तीज पर खूबसूरत मैसेज भेज अपनों को करें विश, बनी रहेगी शिव-पार्वती की कृपा

Written By Aman Maheshwari | Updated: Aug 06, 2024, 06:46 PM IST

Happy Hariyali Teej 2024

Happy Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के अवसर पर आप यहां से मैसेज भेज अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लाए हैं.

Hariyali Teej 2024 Wishes In Hindi: 7 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. हरियाली तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए बहुत ही खास होता है. तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा (Hariyali Teej Puja) की जाती है. यह व्रत करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप यहां से शुभकामना संदेश (Hariyali Teej Wishes) भेज सकते हैं.

हरियाली तीज पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
Happy Hariyali Teej 2024

हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारों झूले आओ
आज तीज का है त्योहार
Happy Hariyali Teej 2024

बारिश की बूंदे इस सावन में
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी 
Happy Hariyali Teej 2024चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरियाली तीज का त्योहार
Happy Hariyali Teej 2024मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार
Happy Hariyali Teej 2024


हरियाली तीज पर क्यों होता है हरे रंग का महत्व, जानें क्या है कनेक्शन और व्रत पूजा विधि


हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है
Happy Hariyali Teej 2024

हाथों की मेहंदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है
Happy Hariyali Teej 2024

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
Happy Hariyali Teej 2024

मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए
Happy Hariyali Teej 2024

आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hariyali Teej 2024

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.