Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर जरूर करें इन 5 चीजों का दान, खुशहाल होगा दांपत्य जीवन

Written By नितिन शर्मा | Updated: Sep 06, 2024, 06:07 AM IST

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही दान करना बड़ा शुभ होता है. 

Hartalika Teej 2024 Donates: जन्माष्टमी के बाद हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस व्रत का बड़ा महत्व होता है. यह त्योहार श्रावण मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूजा पाठ कर करती हैं. साथ ही पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां पसंदीदा सुयोग्य वर प्रप्ति की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इसमें ​कुछ नियमों का पालन भी किया जाता है. साथ ही भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. इस बार हरतालिका तीज 6 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं. इस दिन दान पुण्य का भी बड़ा महत्व है. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से जीवन में सभी कष्ट और समस्याएं नष्ट हो जाती हैं. आइए जानते हैं हरतालिका तीज के दिन किन किन चीजों का दान करना शुभ होता है. 

हरतालिका तीज पर करें इन चीजों का दान

कपड़ों का दान

हरतालिका तीज पर कपड़ों का दान करना बेहद शुभ होता है. व्रती महिलाओं को इस दिन ब्राह्मणों या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़े का दान देना चाहिए. इसके साथ ही श्रृंगार की वस्तुओं का भी दान करें. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. सभी काम बनते चले जाते हैं. 

चने और उड़द की दाल करें दान

हरतालिका तीज के ​दिन व्रत पारण करने से पूर्व उड़द और चने की दाल को दान करें. इसे मंदिर या किसी गरीब को दे सकते हैं. इससे व्रती महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने के साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है. किसी भी तरह की कमी नहीं रहती. 

चावल का दान

हरतालिका तीज पर व्रती महिलाओं को चावल का दान जरूर करना चाहिए. यह बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, तीज पर चावल दान करने से अक्षय फलों की प्राप्ती होती है. साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.  

जरूर करें गेहूं का दान

हरतालिका तीज गेहूं का दान बड़ा फलदायक होता है. इस दिन व्रत रखने के बाद किसी गरीब या फिर मंदिर में गेहूं का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. पति को लंबी आयु और घर में बरकत बढ़ती है. 

फलों का दान भी होता है शुभ

व्रती महिलाएं हरतालिका तीज पर फलों का दान भी कर सकती हैं. इस दिन गाय, बंदर या फिर किसी अन्य जीव को फल जरूर खिलाएं. मं​दिर, ब्राह्मण या फिर किसी गरीब को फलों का दान करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से