Havan Ki Raakh ke Fayde: नदी में ना बहाएं हवन की राख, करें ये काम तो हो जाएंगे मालामाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 07, 2022, 03:58 PM IST

Havan ki raakh ke fayde- हवन ही नहीं इसकी राख भी घरों में सुख, शांति और धन लाती है, जानिए वास्तु के हिसाब से कैसे लाभकारी है राख

डीएनए हिंदी: Havan Ashes Benefits in Hindi - हिंदू धर्म में पूजा पाठ और हवन का बहुत ही महत्व है. नया काम शुरू करने से पहले या फिर नई दुकान या घर में प्रवेश करने से पहले हवन किया जाता है. हवन (Havan Vastu Benefits) करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है,वास्तु दोष मिटता है.ऐसा कहा जाता है कि इसकी राख (Havan Ashes) और भी ज्यादा लाभकारी होती है. हवन की अग्नि में जो आहूती दी जाती है वह बाद में राख बनती है, उसी राख (Havan Ashes Benefits in Hindi) को अगर घर में, व्यवसाय स्थल में रखने से नकारात्मक चीजें (Negativity Remove) दूर हो जाती हैं. वास्तु के हिसाब से भी इसके चमत्कारी फायदें हैं. आईए जानते हैं क्या क्या 

यह भी पढ़ें- सूर्यास्त के बाद अगर किए ये काम तो नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र (Vastu Shashtra) के अनुसार हवन की राख से घर में आने वाली सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.हवन के बाद उसकी राख को अपने व्यवसाय स्थल व घर के चारों तरफ छिड़कने के बाद उस स्थान से नकारात्मक शक्तियां (Hawan Raakh keeps away negative energy) दूर चली जाती हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या है महालया अमावस्या, क्यों इसे पितृ अमावस्या कहते हैं, तिथि और तपर्ण की विधि

आमतौर पर नजर उतारने (Vastu Dosh) के लिए तेल या नमक का उपयोग किया जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हवन की राख नजर दोष के मुक्ति दिलाने में भी काफी फायदेमंद है.नजर दोष से बचने के लिए हवन की राख के घर के सभी सदस्यों को टीका लगाना चाहिए.इससे बुरी से बुरी नजर दूर होती है और नजर दोष से मुक्ति मिलती है.

आर्थिक समस्या दूर होती है (Remove Economic Crisis) 

हवन होने के बाद उस राख को संभालकर रख सकते हैं और बाद में उसी राख को कई बार पूजा के कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप घर में धन-दौलत और बरकत पाना चाहते हैं तो हवन की राख को किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन की बरकत होगी और कभी संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-   रोजाना करें ये कुछ काम तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

havan ashes astro tips in hindi negative energy Religion Vastu dosh