डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में घंटी बजाने का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है घंटी बजाने का धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है. वैज्ञानिकों की मानें तो घंटी बजाने (Garuda Ghanti) से आस-पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है. सभी मंदिरों में प्रवेश से पहले घंटी बजाई (Garuda Ghanti) जाती है. पूजा-पाठ व आरती के समय भी घंटी बजाने (Garuda Ghanti) की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि घंटी बजाने से हमारी मनोकामनाएं भगवान तक पहुंच जाती है. आपको घंटी बजाने का महत्व (Ghanti Significance In Hindu Dharma) तो पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि घंटी के ऊपर किस देवता का चित्र होता है और इसके पीछे क्या वजह हैं.
घंटी पर गरुड़ भगवान का चित्र होता है अंकित
पूजा के दौरान बजाई जाने वाली घंटी पर भगवान गरुड़ का चित्र होता है. गरुड़ देवता को भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है. ऐसी मान्यता है की यह वाहन के रूप में भगवान विष्णु तक भक्तों के संदेश पहुंचाते हैं. गरुड़ घंटी बजाने से व्यक्ति को मोक्ष भी मिलता है.
यह भी पढ़ें - दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की के लिए घर में लगाएं ये पौधा, रुपए-पैसों से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
नाद से हुई है सृष्टि की रचना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि की रचना नाद यानी ध्वनि से हुई है यह पूजा- पाठ के दौरान बजाई जाने वाली गरुड़ घंटी से निकलती है. ऐसे में गरुड़ घंटी का बहुत ही अधिक धार्मिक महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
4 प्रकार की होती हैं घंटियों
गरुड़ घंटी
गरुड़ घंटी बहुत ही छोटी होती है इसे घर में पूजा के दौरान बजाया जाता है. यह हाथ में लेकर आसानी से बजा सकते हैं.
द्वार घंटी
यह घंटी मंदिर के द्वार पर लटकी होती है इसे मंदिर में प्रवेश से पहले बजाया जाता है. द्वार घंटी छोटे से लेकर बहुत बड़े आकार की हो सकती है.
हाथ घंटी
यह घंटी पीतल की ठोस गोल प्लेट की तरह होती है इस घंटी को हाथ से लकड़ी के गद्दे पर ठोक-ठोक कर बजाया जाता है.
घंटा
घंटा करीब 5 फुट लंबा और चौड़ा होता है. इसे बजाने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर