Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक दुनिया भर में नए साल की शुरुआत 01 जनवरी से होती है. हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) की शुरुआत पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन होती है. आज चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है. यानी आज के दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. इस शुभ अवसर पर आप यहां से मैसेज भेज अपने करीबियों को शुभकामनाएं (Happy Hindu Nav Varsh 2024) दे सकते हैं.
हिंदू नववर्ष शुभकामना संदेश
नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
नव सवंत्सर 2081 की बधाई
Happy Hindu Nav Varsh 2024
आपके दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो,
आप मांगो एक तारा, और भगवान दे आपको
आसमान सारा
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hindu Nav Varsh 2024
नया साल, नई हैं उम्मीदें,
नये हैं संकल्प, नये हौसले
नया साल आशाजनक और संतुष्टिदायक हो,
हिंदी नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं
Happy Hindu Nav Varsh 2024
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष में आती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार
Happy Hindu Nav Varsh 2024
नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया
Happy Hindu Nav Varsh 2024
हिंदू नववर्ष शुरू होने के साथ बन रहे दुर्लभ योग, इन राशियों के जातकों की पैसों से भर जाएगी जेब
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो
ऐसा आपका ये नया साल हो
Happy Hindu Nav Varsh 2024
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले से भर जाए,
हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में खुशियां लाए
Happy Hindu Nav Varsh 2024
कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
Happy Hindu Nav Varsh 2024
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा
Happy Hindu Nav Varsh 2024
दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
Happy Hindu Nav Varsh 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.