Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष में होंगी 6 बड़ी घटनाएं, महंगाई से लेकर वैश्विक राजनीति तक पर पड़ेगा प्रभाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 26, 2023, 02:42 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत में 6 बड़ी घटनाएं होंगी. साल के राजा बुध होंगे. मंत्री शुक्र ग्रह होंगे और सेनापति का कार्य गुरु करेंगे.

डीएनए हिंदी: नए साल की शुरूआत जनवरी की पहली तारीख को ही हो जाती है. नया साल शुरु हुए 3 महीने होने वाले हैं. हालांकि हिंदू धर्म के अनुसार, अभी नए वर्ष (Hindu Nav Varsh) की शुरुआत नहीं हुई है. अग्रेंजी कैलेंडर में 1 जनवरी को नया साल शुरू होता है और हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा को नया साल शुरू होता है. पंचांग के अनुसार इस साल नए साल (Hindu Nav Varsh) की शुरूआत 22 मार्च 2023 को होगी. हिंदू धर्म के नए साल के राजा बुध होंगे. मंत्री शुक्र ग्रह होंगे और सेनापति का कार्य गुरु ग्रह संभालेंगे. ज्योतिषीय गणना और शास्त्रों के अनुसार, इस हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) 6 बड़ी घटनाओं होंगी. तो चलिए विक्रम संवंत 2080 (Samwat 2080 Prediction) को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि क्या 6 बड़ी घटनाएं होने वाली हैं. 

विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080 Prediction)
- संवत नववर्ष 2080 के राजा बुध होंगे. 22 मार्च को नववर्ष की शुरुआत होगी और इसका समापन अगले साल 8 अप्रैल 2024 को होगा. यह समय व्यापारी कारोबारियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. संवत 2080 में शिल्पकार, लेखक एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा. लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और इसी कारण इस साल हेल्थ इंश्योरेंस का मार्केट भी अच्छा रहेगा. 
- संवत 2080 के मंत्री ग्रह से स्त्रियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. फैशन और फिल्म के क्षेत्र में महिलाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इन क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं की कमाई में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

- इस बार संवत का वाहन गीदड़ और सियार है ऐसे में कहीं पर सूखा हो सकती है तो कहीं पर अधिक वर्षा की समस्या हो सकती है. लोगों में बेचैनी का माहौल बन सकता है जिस कारण लोगों में आपसी टकराव बढ़ सकता है. राजनीति में भी तनाव बढ़ सकता है. दक्षिण के राज्यों में सत्ता में उथल पुथल देखने को मिल सकता है. अनाज महंगा हो सकता है.

- संवत वर्ष की कुंडली के हिसाब से यह साल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, टर्की, यमन, ईरान इन मुस्लिम देशों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. यहां पर कई विस्फोटक घटनाएं हो सकती हैं. यहां पर सत्ता के विरोध में जन आंदोलन होने की संभावनाएं लग रही है. इन वजह से क्रूड ऑयल महंगा हो सकता है और पेट्रोल डीजल महंगा हो सकता है. 
- इस साल संवत के अनुसार, दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. देशों का हथियारों पर खर्च करने की वजह से महंगाई बढ़ सकती है. कई देशोें के बीच हथियार जमा करने की होड़ लग सकती है. 
- लंबे समय से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के बीच एक नए राष्ट्र का उदय हो सकता है. वैश्विक स्तर पर चल रहे इस युद्ध से वैश्विक राजनीति प्रभावित हो सकती है. इस साल कई देशों के बीच शीतयुद्ध का माहौल बना रहेगा.

यह भी पढ़ें - Holashtak 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये शुभ कार्य, होगा भारी नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hindu Nav Varsh Hindu Nav Varsh 2023 Samwat 2080 Samwat 2080 Prediction