डीएनए हिंदी: होली के पर्व से करीब एक सप्ताह पूर्व शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि में फुलेरा दूज का त्याहोर मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी संग फूलों की होली खेली थी. इस दिन घर में फूलों वर्षा करने से लेकर दूसरों को भी फूल देना शुभकारी होता है. यह घर में सुख शांति और परिवार के सदस्यों में प्रेम की बढ़ोतरी करता है.
अगर किसी पति पत्नी में टकराव रहता है. घर में कलेश रहता है तो फुलेरा दोज के दिन श्री राधा रानी के साथ भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करें. इस दिन भगवान को पीले वस्त्र भेंट करें और फूल आर्पित करें. ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्यार में बढ़ोतरी होती है. संबंध मधुर बनते हैं.
शादी में देरी हो रही है तो करें ये उपाय
शादी में देरी हो रही है तो फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को शृंगार सामग्री चढ़ाएं. सच्चे मन से उनकी उपासना करें. इसे घर परिवार में शांति का वास होता है. इसके साथ ही प्रेम में बढ़ोतरी होती है. परिवार में आपसी संबंध मधुर बनते हैं.
गुलाबी रंग के धांगे से करें ये काम
फुलेरा दूज के दिन गुलाबी रंग का धागा लेकर मंदिर जाएं. इस धांगे को राधे रानी और भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में भेट करें. इसके बाद इस धांगे को घर लेकर आ जाएं. इसे बेडरूम में रखें बेड के चारों पांवों को गुलाबी धांगे से बांध दें. ऐसा करने से भगवान की सीधी नजर पड़ती है. उनके आर्शिवाद से जीवन में प्रेम बढ़ता है. अगर आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर में जाकर हरी चूड़ियों को अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.