डीएनए हिंदी: होली में जैसे रंग खेलने का विशेष महत्व माना गया है, ठीक उसी तरह उसके एक दिन पहले होलिका दहन का भी पौराणिक महत्व माना जाता है. हम सभी ने क्रूर राजा हिरण्यकश्यप की बहन और प्रह्लाद की कहानी तो सुनी है लेकिन क्या आपको पता है कि होलिका को भी पूजनीय माना जाता है. फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्रों का मानना है कि होलिका दहन की राख से किए गए कुछ टोटके लोगों का जीवन बदल सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस टोटकों के जरिए आपके घर के सभी दोष मुक्त हो सकते हैं. इसके अलावा आपके लिए यह संपत्ति और सुख को विस्तार देने में भी अहम मानी जाती है लेकिन कैसे चलिए बताते हैं.
Baba Vanga-Nostradamus समेत इन 4 भविष्यवक्ताओं ने दी है जल्द ही प्रलय और विध्वंस की भविष्यवाणी, जानिए कहां आएगी आफत
सुलझ जाएगी नवग्रहों की समस्या
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि होलिका दहन की राख आपकी कुंडली में नवग्रह के दुष्प्रभावों को खत्म कर सकती है. इसके लिए आपको अपने नहाने के पानी में हल्की सी होलिका की राख मिलानी होगी. जानकारी के मुताबिक होलिका दहन की राख से ही कुंडली में राहु केतु की भी समस्या खत्म हो सकती है.
पैसे की खत्म होगी समस्या
होलिका दहन की राख आपके आर्थिक चुनौतियों को भी खत्म कर सकती है. होलिका दहन के दूसरे दिन सुबह के समय बिना कुछ खाए, होलिका से राख लें आएं और पूरे घर में छिड़क दें. मान्यता है कि इससे घर का वास्तुदोष भी खत्म हो जाता है.
आपके शहर में कब और किस समय जलेगी होलिका, जान लें 6 और 7 मार्च का सही मुहूर्त
खत्म हो सकती है बीमारी
अगर किसी के घर में कोई रोगी है तो वे होलिका दहन के समय एक पान में एक बतासा और दो लौंग चढ़ा दें और जब होलिका की राख ठंडी हो जाए तो थोड़ी सी घर लाकर रोगी के शरीर पर लगा दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.