डीएनए हिंदीः वास्तु में सभी चीजों से संबंधित दिशाओं के बारे में बताया गया है. घर में मौजूद सभी चीजों के लिए सही वास्तु दिशा और नियमों (Home Vastu Tips) का पालन किया जाए तो व्यक्ति को जीवन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे में आपको घर से जुड़े इन वास्तु नियमों (Vastu Tips For Home) का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 10 वास्तु टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और जीवन सुखमय होगा.
घर में इन चीजों से जुड़े वास्तु टिप्स को करें फॉलो (Home Vastu Tips)
- वास्तु के मुताबिक घर में खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए. पूर्व दिशा से सूर्य की किरणों के साथ सकारातम्क ऊर्जा घर में आती है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- घर में मंदिर के लिए उत्तर पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में ईश्वरीय शक्तियां प्रवेश करती है.
- मंदिर में दिवंगत आत्माओं यानी पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से बचना चाहिए.
आर्थिक तंगी को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो नहाने के बाद करें ये 5 काम
- घर में बाथरूम के लिए उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा को शुभ माना जाता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि बाथरूम कभी भी रसोई के सामने और बराबर में न हो.
- घर के मुख्य दरवाजे के साथ ही कभी भी सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए. मेन गेट के पास सीढ़ियों का होना अशुभ होता है.
- बेडरूम के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा को शुभ माना जाता है. इस दिशा में घर का बेडरूम होने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
- अक्सर घरों में दरवाजे के पास ही जूते-चप्पल रखने के लिए रैक लगा होता है. हालांकि वास्तु की दृष्टि से यह अशुभ होता है. शू रैक के लिए बरामदा और हॉल अच्छा स्थान होता है यहां पर आपको दक्षिण-पश्चिम कोने में शू रैक रखना चाहिए.
- घर में किसी भी दिशा में हिंसक तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है.
- आप घर में सात घोड़े, बहते पानी और सुंदर दृश्य की तस्वीरें लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर