Badrinath Dham: उत्तराखंड चार धाम मंदिरों में से एक बद्रीनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में पुजारी बदले जाएंगे. इस समय वहां के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूद्री हैं जो 14 जुलाई 2024, को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham News) से विदा हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पारिवारिक कारण और स्वास्थ्य सही न होने की वजह से इस पद को छोड़ रहे हैं.
बता दें कि, बद्रीनाथ धाम में मुख्य पुजारी (Badrinath Priest) पद रावल के लिए अमरनाथ नम्बूद्री को चुना गया है. रावल पद के लिए अमरनाथ नम्बूद्री को चुना है वहीं, नायक रावल के लिए दक्षिण भारत में तलाश की जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि, रावल और नायक रावल का चयन साउथ भारत से नम्बूद्री परिवार में से किया जाता है. रावल चुनने के लिए एक प्रक्रिया होती है चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Mahabharata Secret Revealed: भीष्म के घायल हो जाने के बाद ही युद्धभूमि में उतरा कर्ण, ये थी वजह
नए रावल बनने की प्रक्रिया
बद्रीनाथ धाम में नए रावल बनने की प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है. बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि, 1987 में उनके द्वारा रावल का तिलपात्र किया गया था. मंदिर के नए रावल के लिए पुजारी का मुंडन संस्कार तिलपात्र किया जाता है. उन्हें पंचतीर्थ का भ्रमण कराया जाता है. बद्रीनाथ धाम में तप्तकुंड, अलकनंदा नदी, नारद कुंड, प्रहलाद धारा, कुर्म धारा, ऋषि गंगा में स्नान भी कराया जाता है.
तिलपात्र से बने सभी रावल जी की लिस्ट
श्री गोपाल नम्बूद्री 1776 से 1786
श्री रामचंद्र राम ब्रह्म रघुनाथ नम्बूद्री 1785 से 1786
नीलदंंत नम्बूद्री 1786 से 1791
श्री सीताराम 1791 से 1802
श्री नारायण प्रथम 1802 से 1816
श्री नारायण नम्बूद्री 1816 से 1841
श्री कृष्णा नम्बूद्री 1841 से 1845
श्री नारायण नम्बूद्री तृतीया 1845 से 1859
श्री पुरोषोत्तम नम्बूद्री 1859 से 1900
श्री वासुदेव नम्बूद्री प्रथम 1900 से 1901
श्री रामा नम्बूद्री 1901 से 1905
वासुदेव नम्बूद्री प्रथम पुनः 1905 से 1942
श्री वासुदेव नम्बूद्री द्धितीय 1942 से 1946
कलमल्ली कृष्णा नम्बूद्री 1940 से 1967
श्री वी केशवन 1967 से 1971
श्री वासुदेव नम्बूद्री द्वितीय पुनः 7 दिन के लिए
श्री सीबीजी विष्णु गणपति 1971 से 1987
श्री नारायण नम्बूद्री 1987 से 1991
श्री पी श्रीधर नम्बूद्री 1991 से 1994
पी विष्णु नम्बूद्री 1994 से 2001
वीपी बद्री प्रसाद नम्बूद्री 2001 से 2009
श्री केशवन नम्बूद्री द्धितीय 2009 से 2014
श्री बी ईश्वर प्रसाद नम्बूद्री 2014 से 2023
अब अमरनाथ प्रसाद नम्बूद्री बद्रीनाथ धान के नए रावल होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.