हिंदू धर्म के अनुसार महाशिवरात्रि महादेव और पार्वती का विवाह भी है और इसी दिन महादेव ने तांडव नृत्य किया था. इस दिन महादेव की पूजा करने से न केवला घर-परिवार में सुख और शांति आती है, बल्कि कुंवारे लोगों का विवाह योग भी बनता है और सुंदर घर, वर या वधु की प्राप्ति होती है. इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. हालाकि साल के 12 महीनों में 12 शिवरात्रि होती हैं. इन्हें मासिक शिवरात्रि कहा जाता है लेकिन फाल्गुन मास की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि होती है. यह साल भर में भगवान महादेव की पूजा करने का सबसे शुभ दिन है.
महाशिवरात्रि पर क्या करें?
अगर आप महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो एक दिन पहले ही व्रत का संकल्प कर लें. महाशिवरात्रि से पहले सुबह स्नान करें और शिव पूजा के दौरान व्रत का संकल्प लें. यह संकल्प हाथ में थोड़े से चावल और जल लेकर लेना है.
1-महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में ही बिस्तर छोड़ें. उस दिन आपको सूर्योदय से पहले उठना है.
2-व्रत वाले दिन सुबह जल्दी स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. इस दिन सफेद कपड़े पहनना सबसे शुभ होता है.
3-महाशिवरात्रि के दिन पूरे दिन जितनी बार संभव हो 'ओम नमः शिवाय' का जाप करें.
4-सुबह के समय शिवलिंग पर दूध, धोतरा, सफेद फूल, बेलपत्र, चंदन का लेप, दही, शहद, घी और चीनी चढ़ाएं.
5-महाशिवरात्रि की विशेष पूजा रात में की जाती है, इसलिए शाम की पूजा के लिए बैठने से पहले एक बार और स्नान कर लें. अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद ही व्रत खोलें.
महाशिवरात्रि पर क्या न करें?
1-अगर आप महाशिवरात्रि का व्रत नहीं भी रखते हैं तो भी इस दिन चावल, गेहूं या दाल जैसा कोई भी भोजन न करें.
2-इस दिन कोई भी मांसाहारी भोजन करना न भूलें. इस दिन प्याज और लहसुन से दूर रहें.
3-शिवलिंग पर नारियल का पानी न चढ़ाएं. न ही इसका सेवन करें.
4-महाशिवरात्रि के दिन काला वस्त्र बिलकुल न पहनें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.