डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में धर्मिक आस्था और मान्यताओं की कोई कमी नहीं है. भारत में बहुत से मंदिर अपनी अनोखी परंपरा और मान्यताओं के लिए चर्चित हैं. लोग मंदिरों में अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगने के लिए जाते हैं. भारत में एक ऐसा बालाजी मंदिर (Chilkur Balaji Temple) भी है जहां पर लोग अपनी वीजा की अर्जी (Visa Mandir) के लिए दर्शन करने के लिए जाते हैं. यह मंदिर हैदराबाद से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हैदराबाद के इस बालाजी मंदिर का नाम चिल्कुर बालाजी मंदिर (Chilkur Balaji Temple) है मान्यता है कि यहां पर मंदिर की 11 परिक्रमा लगाने से यूएस का वीजा लग जाता है. लोग वीजा की मनोकामना के लिए हवाई जहाज भी चढ़ाते हैं. इसी वजह से इस मंदिर को वीजा मंदिर (Visa Mandir) भी कहा जाता है. आज हम आपको इस मंदिर की आस्था और खासियत के बारे में बताएंगे.
500 साल पुराना है चिल्कुर बालाजी मंदिर (Chilkur Balaji Temple 500 Years Old)
बालाजी का यह वीजा मंदिर करीब 500 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में होती है. यहां पर सिर्फ एक सप्ताह के अंदर करीब लाखों श्रद्धानु अपने वीजा की मन्नत लेकर पहुंचते हैं. जो लोग विदेश जाकर रहना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं और उनके वीजा लगने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वह यहां बालाजी के दर्शन करने आते हैं.
यह भी पढ़ें - Nadi Dosh: लड़के-लड़की की नाड़ी एक होने पर क्यों नहीं होती शादी, इन परिस्थितियों में नहीं माना जाता नाड़ी दोष
मन्नत पूरी होने पर भी लगाते है परिक्रमा
यहां मंदिर में लोग वीजा लगने की मन्नत के लिए 11 परिक्रमा लगाते हैं. जब भक्तों की यह मनोकामना पूरी हो जाती है और वीजा लग जाता है तो वह इस मंदिर में दूबारा दर्शन के लिए आते हैं और 108 परिक्रमा लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां पर अर्जी लगाने से वीजा जल्दी लग जाता है. यहां एक व्यक्ति सबसे पहले वीजा लगने की मन्नत लेकर आया था और उसकी मनोकामना 1 सप्ताह के अंदर पूरी हो गई थी. उसके बाद दशकों से लोग यहां वीजा लगने की मन्नत लेकर आते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.