Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद अगर किए ये कुछ काम तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, धन की होगी कमी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 12:01 PM IST

Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद घर में कौन से काम नहीं करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. आईए जानते हैं इस खबर में

डीएनए हिंदी: मान्यताएं हैं कि शाम को सूरज ढलने के बाद घर के कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए या फिर उन्हें करना अशुभ माना जाता है. जैसे घर और आंगन में झाड़ू लगाना, शाम को सोते रहना. वास्तु के हिसाब से भी ये ठीक नहीं है. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है.

अगर आपको याद हो तो हमारे पूर्वज भी कई कामों के लिए मना किया करते थे, वे कहते थे कि अगर सूर्यास्त के बाद ये काम किए जाएं तो आपके जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए इन चीजों से परहेज करना चाहिए. हर चीज का एक सही वक्त होता है, वो काम उसी समय करने चाहिए. आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें शाम के बाद करने से आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है 

यह भी पढ़ें- वास्तु और धर्म से जुड़ी सभी खबरें यहां डीएनए पर पढ़ें

शाम के वक्त झाड़ू लगाना  (Vastu Tips in Hindi)

घर या आंगन में सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, ऐसी मान्यताएं हैं कि इससे घर की लक्ष्मी नाराज होकर बाहर चली जाती है. घर में धन की कमी आती है. इसलिए शाम के वक्त घर के दरवाजे खुले रखते हैं ताकि लक्ष्मी का आगमन हो. 

दहलीज पर ना बैठें  (Don't Sit in the door step)

शास्त्र के अनुसार शाम के समय अपने घर की दहलीज पर नहीं बैठना चहिए, इसे अशुभ माना जाता है. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें- छत या घर पर कबूतर का आना, कितना लकी है कितना अनलकी जानें यहां

शाम के वक्त सोते रहना (Don't Sleep in the Evening)  

Vastu Tips maa lakshmi sunset upay astrology in hindi