संपन्नता का रंग है पीला, किसे खुश करने के लिए पहने जाते हैं पीले वस्त्र?

उर्वशी नौटियाल | Updated:Dec 06, 2021, 06:52 PM IST

वरुण धवन और आलिया भट्ट

पीले रंग को लेकर क्या कहते हैं शास्त्र और क्या है एक्सपर्ट्स की राय? कौन होता है इस रंग को देखकर खुश?

डीएनए हिंदी : हर दिन एक पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए लोग रंगों को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. वह इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि दिन के हिसाब से कपड़े पहने जाएं. सोमवार, मंगलवार छूट भी जाए लेकिन गुरुवार के दिन ज्यादातर लोग पीले रंग के कपड़े पहने नजर आते हैं. क्या आपने सोचा है कि आखिर गुरुवार के दिन पीले रंग के इस्तेमाल के पीछे वजह क्या है?

विष्णु जी और बृहस्पति देव को प्रिय है पीला रंग

गुरुवार का दिन विष्णु जी और बृहस्पति दोनों का होता है. इस दिन पूजा-पाठ करने से दोनों ही प्रसन्न होते हैं. इनका पसंदीदा रंग पीला होता है इसलिए पीले फूल चढ़ाए जाते हैं और पीले चंदन से तिलक किया जाता है. भगवान के भोग में भी पीली मिठाई या पीले चावल चढ़ाए जाते हैं.

क्यों सबको भाता है पीला रंग

1- शास्त्रों में पीले रंग को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.

2- रंगों का महत्व बताने वाले जानकारों के मुताबिक यह रंग पॉजिटिविटी और उम्मीद से भरा होता है.

3- भारत में कई जगह लोग यह भी मानते हैं कि पीला रंग आपको बुरी आत्माओं से दूर रखता है.


गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनने के फायदे

1- ज्योतिषों की मानें तो जब तक गुरु की कृपा नहीं होती तब तक विवाह नहीं हो पाता इसलिए अगर शादी में रुकावटें आ रही हों या अच्छे जीवनसाथी की तलाश हो तो गुरुवार को पीला कपड़ा जरूर पहनें. इससे परिस्थितियां आपके अनुकूल हो सकती हैं.

2- पीला रंग भगवान विष्णु का पसंदीदा रंग है. वह खुद इसी रंग के वस्त्र पहनते हैं. ऐसे में हम भी उनके खास दिन पर उसी रंग के वस्त्र पहनें तो हम पर भी भगवान विष्णु की खास कृपा हो सकती है.

3- पीला रंग आपको पॉजिटिव एनर्जी देने में मदद करता है. इस रंग का असर आपकी पर्सनैलिटी पर भी देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर मूड अच्छा न हो तो कपड़े अच्छे पहनें, बढ़िया से तैयार हों इससे आप मोटिवेट होते हैं और मूड अच्छा होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

धर्म रंग